शिमला-अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय इकाई द्वारा विश्वविद्यालय सभागार में मेधावी छात्रा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। साथ ही आठ मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाता है। इसी उपलक्ष्य पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय इकाई द्वारा विश्वविद्यालय की मेधावी छात्राओं के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। विद्यार्थी परिषद द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में मिनिस्ट्री ऑफ कॉमर्स भारत सरकार युवा आईएएस ऑफिसर दुर्गा शक्ति नागपाल मुख्य अतिथि रहे। विद्यार्थी परिषद की प्रांत उपाध्यक्ष कनिका हांडा विशिष्ट अतिथि रहीं। इस कार्यक्रम के अवसर पर दुर्गा नागपाल ने समाज के सशक्तिकरण में नारी की भूमिका के विषय पर प्रकाश डाला। किस तरह से 24 वर्ष की आयु में उन्होंने लोक सेवा की परीक्षा पास करके मिसाल कायम की। विद्यार्थी परिषद की प्रांत उपाध्य्क्ष कनिका हांडा विद्यार्थी परिषद की भूमिका पर प्रकाश डाला। विद्यार्थी परिषद स्वामी विवेकानंद जी, झांसी की रानी जैसे महान देशभक्तों को आदर्श मान कर काम करने वाला छात्र संगठन है। मेधावी छात्रा सम्मान समारोह में 160 मेधावी छात्राओं को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मेजर विभूति जी के जीवन पर प्रेरित मनीष द्वारा रचित नाटक का भी आयोजन किया गया।
The post एचपीयू में विद्यार्थी परिषद ने नवाजी होनहार छात्राएं appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.
Post a Comment