अफसरों-कर्मचारियों की बायोमीट्रिक हाजिरी बंद
शिमला – प्रदेश के आईएएस अधिकारी भी कोरोना वायरस से भयभीत हैं। राज्य सचिवालय में अधिकारियों की बायोमीट्रिक हाजिरी को बंद कर दिया गया है। आईएएस के साथ-साथ यहां पर कार्यरत दूसरे अधिकारी व कर्मचारियों की भी बायोमीट्रिक हाजिरी पर रोक लगा दी गई है। शनिवार से इस व्यवस्था को लागू कर दिया गया है। मगर हैरानी की बात यह है कि सचिवालय सेवाएं विभाग ने आदेश तो जारी कर दिए मगर शाखाओं में मैनुवल हाजिरी लगाने को रजिस्टर नहीं है। शनिवार सुबह ही सचिवालय प्रशासन विभाग ने सभी के लिए यह आदेश जारी किए कि बायोमीट्रिक हाजिरी नहीं लगेगी। इसपर सचिवालय के प्रवेश द्वारों पर तैनात सुरक्षा कर्मियों ने सभी को बायोमीट्रिक मशीनों से हाजिरी नहीं लगाने के बारे में बताया। सचिवालय प्रशासन ने इन मशीनों को पूरी तरह से बंद कर दिया है।इन आदेशों में लिखा गया है कि 31 मार्च तक बायोमीट्रिक हाजिरी नहीं लगाई जाएगी और इसकी जगह पर शाखाओं में मैनुअल हाजिरी लगाएं। शाखा प्रमुख को इसे सुनिश्चित बनाने के लिए कहा गया है मगर उनके पास हाजिरी लगाने को रजिस्टर नहीं हैं। इसके लिए विशेष तरह के रजिस्टर होते हैं जिनका पहले से विभागों में इस्तेमाल होता रहा है। यहां पर दो साल से इसे बंद कर दिया गया था क्योंकि तब से यहां पर बायोमीट्रिक मशीनों पर ही हाजिरी लग रही है। यह हाजिरी आईएएस अधिकारी से लेकर चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों तक के लिए है। आईएएस के लिए अलग से मशीन लगी है जबकि शेष के लिए दूसरी मशीन स्थापित है और यह मशीनें सभी प्रवेश द्वारों पर स्थापित हैं। बता दें कि भारत सरकार ने सभी सरकारी महकमों में 31 मार्च तक बायोमीट्रिक हाजिरी को बंद करने के निर्देश जारी किए हैं। इसके तहत हिमाचल में भी सरकार ने आदेश जारी कर दिए हैं और सचिवालय में भी इन आदेशों को तुरंत लागू कर दिया गया है। मगर त्वरित आदेशों में हाजिरी रजिस्टर उपलब्ध नहीं करवाए गए हैं।
The post कोरोना का खौफ सचिवालय पहुंचा appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.
Post a Comment