शिमला – वर्ल्ड इंजीनियर डे पर राज्य के इंजीनियरों ने शिमला में एक सेमिनार आयोजित किया। इस अवसर पर एचपीएसईबी से सेवानिवृत्त सदस्य एसके गुप्ता ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। उनके अलावा राज्य के विभिन्न निगमित क्षेत्र के 60 से अधिक इंजीनियरों ने भाग लिया। इंस्टीटयूशनल ऑफ इंजीनियर्स (इंडिया) हिमाचल चैप्टर के अध्यक्ष इंजीनियर पंकज डडवाल ने सेमिनार में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाने पर मुख्यातिथि का स्वागत किया और उन्होंने सतत विकास पर ग्लोबल अवेयरनेस के साथ मॉडर्न लाइफ में इंजीनियरों की भूमिका पर प्रकाश डाला। इस कार्यक्रम के मुख्यातिथि इंजीनियर एसके गुप्ता ने बताया कि पर्यावरण को बिना नुकसान पहुंचाए विकास करवाना इंजीनियरों के सामने एक बड़ी चुनौती है। इस अवसर पर सीनियर इंजीनियर सुनील ग्रोवर ने भी विश्व इंजीनियर दिवस पर अपना संबोधन दिया। इसके बारे में उन्होंने विस्तार से जानकारी दी। इस मौके पर एचपीपीडब्ल्यूडी, एचपीएसईबी, एचपीपीसीएल, एसजेवीएनएल, बीएसएनएल सहित विभिन्न संस्थानों से आए इंजीनियरों ने भाग लिया। आईईआई हिमाचल प्रदेश राज्य केंद्र की सचिव इंजीनियर कुसुम शर्मा ने सभी इंजीनियरों का इस सेमिनार में भाग लेने के लिए धन्यवाद किया और इस कार्यक्रम का समापन किया।
The post इंजीनियर्स ने मनाया वर्ल्ड इंजीनियर डे appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.
Post a Comment