शिमला – शिमला के बाजारों में होली के लिए अभी से ही शहर के बाजारों में खूब रौनक देखी जा रही है। शिमला के लोअर बाजार,राम बाजार में भी रंगों की खरीददारी के लिए दुकानों में काफी भीड़ रही । हालांकि शनिवार को शिमला का मौसम खराब होने के बावजूद भी रंगों की खरीददारी की गई। बाजार में मिठाइयों आदि की दुकानों में लोगों की खूब भीड़ रही और दुकानों में गुझिया सहित मिठाइयों को लोगों ने खरीददारी की। वहीं संजौली, छोटा शिमला, न्यू शिमला, टुटू सहित, उपनगरों में भी होली के रंग बिरंगे हर्बल के रंग सजाए गए थे। जहां लोगों ने इन्हें खरीदा। वहीं विशेषज्ञों का कहना है कि होली में हर्बल के रंग ही इस्तेमाल करने चाहिए। हल्के रंग लगाएं इससे स्किन खराब हो सकती है। वहीं इन दिनों कोरोना वायरस के खोफ को देखते हुए भी लोग हर्बल रंगों की खरीददारी कर रहें है। महक फैलाने वाले स्प्रे व पानी वाले हल्के रंगों की मांग भी ज्यादा है। इस बार पानी वाले गुब्बारे आकर्षक पैक में उतारे गए हैं। पिचकारी विक्रेता अनिल ने बताया इस बार बम, गन और अन्य इसी तरह की पिचकारियों के अलावा देशी पिचकारियां बच्चे बहुत पसंद कर रहे हैं। इसके अलावा इस बार तमाम ब्रांडेड रंगों के अलावा हर्बल रंग बाजार में है।
होली की आइटमों के दाम
महक स्प्रे 50 रुपए, कलर स्प्रे 100 रुपए, कलर पेस्ट डिब्बा 100 रुपए, मंगल कैलाश रंग पैकेट 60 रुपए परफ्यूम गुलाब रंग 75 रुपए, नान ब्रांडेड रंग 50 से 80 रुपए, पानी वाले रंग 20 रुपए, धूम धमाका रंग 20 रुपए, गोल्डन पैक 80 रुपए, सिल्वर पैक 80 रुपए।
उम्मीद है बिक जाएगा सारा गुलाल
लोअर बाजार के दुकानदार बिट्टू कुमार, सुरेंद्र ने बताया कि इस बार रंगों और पिचकारियों की कीमतें पिछले वर्षो की अपेक्षा कम है। कीमतें अधिक होने के कारण उनकी बिक्री पर भी इसका असर पड़ेगा। अब लोग महंगाई के कारण त्योहार मनाने से कतराने लगे है। इसलिए भी त्योहारों पर अब बाजारों से रौनक कम होती जा रही है। फिर भी उन्हें उम्मीद है कि होली के लिए लाया गया गुलाल और पिचकारियां बिक जाएंगी।
The post शिमला में होली में हर्बल रंग का के्रज appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.
Post a Comment