कृष्णानगर में अग्निशमन विभाग ने समय पर पहुंच कर स्थिति पर पाया काबू; लाखों का नुकसान, छानबीन में जुटी पुलिस
शिमला-मंगलवार का दिन कृष्णानगर के लोगों के लिए आफत लेकर आया। सुबह तड़के ही जब लोगों ने अपने नगर में धुंआ देखा, तो सब डर गए। हालांकि लोगों की सूझ-बूझ की वजह से बड़ा हादसा होने से टल गया। दरअसल कृष्णानगर में रिनू देवी के मकान में मंगलवार को सुबह आग लगने का मामला सामने आया है। आग लगने से आस पास के घरों में सोए लोगों में भी अफरा तफरी मच गई। यह आग सुबह करीब 8 बजे के आस पास लगी। आग लगे मकान से जब धुआं बाहर निकला तो आसपास के स्थानीय लोग हरकत में आए और उन्होंने तुरंत अग्निकांड की सूचना अग्निशमन विभाग को दी। सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे। इसके साथ ही साथ लगते सदर थाने से भी पुलिस कर्मी की मौके पर पहुंचे। कड़ी मशक्कत के बाद लगभग एक घंटे के अंदर-अंदर अग्निशमन विभाग ने आग पर काबू पाया। आग पर काबू पाने के लिए बालूगंज और छोटा शिमला से पानी के टैंकर मंगवाए गए थे। बताया जा रहा है कि इस मकान में रहने वाले लोग घर के अंदर मौजूद नहीं थे। ऐसे में इस आग से किसी तरह की जान माल की कोई हानि नहीं हुई है। पुलिस विभाग ने भी इस बात की पुष्टि की है कि मकान के अंदर कोई नहीं था, लेकिन आग लगने से इस मकान के अंदर रखा सामान पूरी तरह से राख हो गया। बता दें कि इस मकान के अंदर एलपीजी के दो सिलेंडर रखे गए थे। अगर आग पर जल्दी काबू न पाया जाता तो इस सिलेंडर के चलने से आस पास के मकानों और जान माल का खतरा हो सकता था। आग से लाखों का नुकसान आंका जा रहा है। वहीं, आग लगने के कारणों का अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है। हालांकि पुलिस विभाग आग लगने के कारणों की छानबीन में जुटा है।
The post …तो साथ लगते मकान भी जल जाते appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.
Post a Comment