नगर निगम ने शहर में साफ सफाई के लिए बनाई रणनीति

शिमला-नगर निगम शिमला ने लॉकडाउन को देखते हुए शहर की साफ-सफाई को कैसे मेनटेन किया जाएगा। इसको देखते हुए सोमवार को संयुक्त आयुक्त पंकज राय की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में नगर निगम के विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष, सेनेटरी इंस्पेक्टर व सफाई से जुड़े अन्य कर्मचारी भी मौजूद रहे। इस दौरान आयुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सेनेटरी इंस्पेक्टर नगर निगम शिमला के सभी वार्डों में पब्लिक प्लेस को रोगाणुनाशक बनाने के लिए एक प्रोग्राम बनाया जाना चाहिए। इस कार्य को 30 तारीख तक निगम कार्यालय में देंगे, खास बात तो यह है कि इस प्रोग्राम को शहर के पार्षद भी एक साथ मिलकर बनाएंगे। इसके साथ ही सभी गारबेज कलेक्शन को एक एक और पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट दिया जाएगा। इसके लिए सभी सेनेटरी इंस्पेक्टर पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट नगर निगम के कार्यालय से प्राप्त करके इनको दिए गए वाहन से सभी गारबेज कलेक्टर को उपलब्ध कराएंगे। जहां भी कोई बीमार जिसको खांसी जुकाम इत्यादि हुआ हो उनको अलग से एक पीले रंग का बैग दिया जाएगा, जिसमें वे कूड़ा रखेंगे और वे कूड़ा गारबेज कलेक्टर एक दिन छोड़कर एकत्रित करेंगे। यह दिन सोमवार, बुधवार और शुक्रवार होंगे। वर्तमान स्थिति को देखते हुए नगर निगम ने अपने सभी गारबेज कलेक्टर को मार्च माह का वेतन आज ही जारी कर दिया है। नगर निगम आयुक्त ने निर्देशित किया है कि जितने भी स्वीपिंग वाले (झाड़ू लगाने वाले )हमारे कर्मचारी हैं वे जोर से झाड़ू नहीं लगाएंगे। ताकि कहीं ऐसा नहीं हो कि जोर से झाड़ू लगाने से उन तक धूल पहुंचे और जब भी झाड़ू लगाएंगे तो वह अपनी  मास्क और बाकी पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट पहनकर ही लगाएंगे। ऐसे घर जिनको क्वॉरेंटाइन किया गया है उनके लिए सेनेटरी इंस्पेक्टर के  नेतृत्व में टीम बनाई है वह टीम घर से पीले रंग में दिए हुए बैग में ही कूड़ा प्राप्त करेगी। कूड़ा प्राप्त करने से पहले उसको बाहर से डिसइनफेक्ट किया जाएगा, ताकि कूड़ा उठाते वक्त कोई इंफेक्शन का स्कोप न रहे।  नगर निगम ने कोविड-19 के फैलाव की आशंका व निर्माण कार्यों में लगे मज़दूरों की सुरक्षा को  देखते हुए  सभी निर्माण कार्य फिलहाल बंद करने के निर्देश दिए हैं। बैठक में कारपोरेशन हैल्थ अफसर ने इन्फेक्शन से बचने के उपाय तथा विधियों की भी जानकारी दी। आयुक्त  ने सभी सफाई कर्मचरियों की प्रशंशा करते हुए वर्तमान परिस्थिति में अधिक सतर्क होकर कार्य करने के लिए प्रेरित किया।

यहां करें संपर्क

शहर में जिन उपनगरों में कू ड़ा नहीं उठाया जा रहा है तो वे नगर निगम के कार्यालय में 2812899 पर संर्पक कर सकते हैं। नगर निगम का प्रयास रहेगा कि शहर की साफ-सफाई बनी रहे, जिससे लोगों को भी किसी तरह की दिक्कतों का सामना न करना पड़े।

The post नगर निगम ने शहर में साफ सफाई के लिए बनाई रणनीति appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.

Post a Comment

Latest
Total Pageviews