शिमला – शिमला में खराब मौसम के बीच छात्रों को बोर्ड की परीक्षा देना भारी पड़ गया। बीते शुक्रवार रात से शिमला के ऊपरी क्षेत्रों में हुई बर्फबारी के बीच बच्चों का परीक्षा केंद्र तक पहुंचना मुश्किल हो गया। बता दें कि कई छात्र बर्फबारी की वजह से परीक्षा केंद्र में भी नहीं पहुंच पाए। दरअसल शनिवार को दसवी और 11वी का इंगलिश का पेपर था। फिलहाल सरकारी स्कूलों के शिक्षकों को शिमला जिला के ऊपरी क्षेत्रों में हिमपात और ठंड को देखते हुए दसवीं और 12वी की परीक्षाओं को रद करने की मांग की है। राजकीय अध्यापक संघ के अध्यक्ष वीरेंद्र चौहान ने इस को लेकर सुबह ही बोर्ड सचिव अक्षय सूद से बात की और उन्हें पूरी वस्तुस्थिति बताई। संघ ने आरोप लगाया कि उन्होंने उन बच्चों के हित में कोई रुचि नहीं दिखाई जो भारी बर्फ के कारण पेपर में नही पहुंच पाएंगे। उन्होंने कहा कि प्रशासन की रिपोर्ट आएगी तब निर्णय लिया जाएगा। राजकीय अध्यापक संघ के अध्यक्ष वीरेंद्र चौहान ने कहा कि इस को लेकर जिलाधीश शिमला अमित कश्यप से बात की, और पूरी वस्तुस्थिति बताई वो भी यह कह कर कन्नी काट गए कि ये बोर्ड का मामला है। उन्होंने कहा कि प्रशासन और बोर्ड को छात्रों की कोई परवाह नहीं है।
The post शिमला में बारिश के बीच छात्रों ने दीं परीक्षाएं appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.
Post a Comment