बरागटा और जयराम को सबका ख्याल

ठियोग – जुब्बल नावर कोटखाई भाजपा के पदाधिकारी मंडल अध्यक्ष गोपाल जबैईक, महामंत्री सतीश पिरटा, राकेश शर्मा, यशवीर जस्टा, अरूण फालटा, कुलबिंदर भीखटा, रावेंदर चौहान, इंद्र चौहान, देव श्याम, मनमोहन कपालटा, उमेश शर्मा, प्रवीण छाजटा, राकेश डोगरा, रामप्रकाश जगीथटा, इंद्र सिंह धांटा, सुरेंद्र धौल्टा, अशोक जस्टा, सिकंदर चौहान,  सुंदर डोगरा, राजीव मेहता, यशपाल शर्मा, करम सिंह, दलीप टायसन, अंकुश चौहान,  सुशील कदशौली, मीनाक्षी मांटा, रजनी चौहान, जतीन चौहान, रींकु घालटा, अभिषेक बरागटा, परवीन चौहान, राकेश जिंटा, रितेश चौहान, विकास कालटा, दीदु मोखटा ने मुख्य सचेतक नरेंद्र बरागटा का आभार व्यक्त किया है। पदाधिकारियों ने कहा कि नरेंद्र बरागटा हमेशा से ही बागवानों की आवाज बुलंद करते आये है और कल भी उन्होंने विधानसभा में बजट के समर्थन भाषण देते हुए बागवानों की आवाज को जोर-शोर से बुलंद किया। नरेंद्र बरागटा ने 2020-21 के लिए प्रस्तुत बजट पर समर्थन भाषण देते हुए विधानसभा में कहा कि इस बजट में मुख्यमंत्री के आर्थिक प्रबंधन की झलक दिखती है। जिसके माध्यम से उन्होंने पूरे प्रदेश को समरूपता में रखते हुए सभी वर्गों को लाभ पहुंचाया। बरागटा ने बागबानों के लिए एन्टी हेल नेट के स्थाई स्ट्रक्चर लगाने के लिए 50 प्रतिशत अनुदान देने की बजट में घोषणा के लिए मुख्यमंत्री का आभार भी व्यक्त किया।  नरेंद्र बरागटा ने कोटखाई, टिक्कर जरोल, रोहडू में सीए स्टोर को अपग्रेड करने, कोटखाई गुम्मा एचपीएमसी स्टोर की क्षमता को 500 मीट्रिक टन से 3500 हजार मीट्रिक टन किए जाने की बजट में घोषणा का स्वागत किया तथा उन्होंने कहा कि टिक्कर व रोहडू में बने एचपीएमसी के सीए स्टोर से पूरे शिमला को लाभ होने वाला है। नरेंद्र बरागटा ने बजट के समर्थन में भाषण देते हुए यह भी कहा कि उन्होंने प्लानिंग की बैठक में निम्नलिखित सुझाव को बजट में शामिल करने का मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से आग्रह किया था, जिसको मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बजट में शामिल किया है, जिसके लिए नरेंद्र बरागटा ने व्यक्तिगत रूप से मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। एंटी हेल नेट के लिए स्थाई स्ट्रक्चर दिया जाए। विभिन्न विभागों की बहुत सारी योजनाओं को एकीकृत किया जाए, ताकि विकास की धारा को घर द्वार तक पहुंचाया जाए। शिमला हवाई अड्डे का विस्तार करने का आग्रह किया गया था। ग्रेडिंग पैकिंग हाऊस को 20 करोड़ का अनुदान दिया गया। बर्फबारी के वक्त में सडकों के ऊपर से बर्फ  निकालने के लिए बाहर के देशों से उच्च श्रेणी की मशीनरी लाने की घोषणा का भी नरेंद्र बरागटा ने स्वागत किया।

The post बरागटा और जयराम को सबका ख्याल appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.

Post a Comment

Latest
Total Pageviews