रामपुर बुशहर – गोविंद बल्लभपंत महाविद्यालय की एसएफआई इकाई रामपुर ने राज्य कमेटी के आह्वान पर महाविद्यालय में दो घंटे का धरना प्रदर्शन किया। जिसमें मुख्य मांगे छात्र संघ चुनाव बहाल के रही। वहीं राष्ट्रीय शिक्षा नीति वापिस लेने पर भी खूब नारेबाजी की गई। साथ ही निजी शिक्षण संस्थानों की लूट पर रोक लगाने व फर्जी डिग्री बेचने वाले विश्वविद्यालयों की मान्यता तुरंत प्रभाव से रद्द करने की पूरजोर मांग की। इकाई ने प्रदेश सरकार से शिक्षा के बजट में वृद्धि करने की भी वकालत की। इतना ही नहीं छात्रों को मुफ्त बस सुविधा दी जाने पर भी आवाज बुलंद की गई। इकाई ने कहा कि अभी तक गुडि़या को न्याय नहीं मिला है। जिससे प्रदेश सरकार में कानून के प्रति लोगों का विश्वास कम होता जा रहा है। इकाई नेताओं ने कहा कि सभी शिक्षण संस्थानों में लिंग संवेदनशील कमेटी का गठन किया जाए। इकाई सचिव साहिल राणा ने कहा कि काफी लंबे समय से महाविद्यालय में अध्यापकों के रिक्त पड़े पद है जिसके कारण छात्रों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। वहीं छात्रों को विभिन्न समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इसका कारण यह है कि प्रदेश सरकार के छात्र विरोधी नीतियों के चलते और साथ एससीए चुनाव प्रदेश सरकार बहाल नहीं कर रही हैं। सरकार की नाकामी के कारण छात्र छात्राएं परेशानियां झेलने को मजबूर है। इकाई ने कहा कि महाविद्यालय में न्यू लाइब्रेरी का उद्घाटन जल्द से जल्द किया जाए। इस धरने प्रदर्शन में इकाई सचिव साहिल राणा इकाई उपाध्यक्ष अमन नेगी, रम्भा, शोभा, प्रियंका, स्वीटी, कृतिका, विशाल, राजीव, गौतम तथा अन्य छात्र मौजूद रहे। एसएफआई ने कहा कि अगर इन मांगों को जल्द से जल्द पूरा नहीं किया गया तो एसएफआई आने वाले समय में एक उग्र आंदोलन करेंगी। जिसका जिम्मेदार कालेज प्रशासन तथा प्रदेश सरकार होगी। इकाई छात्रों ने शिक्षा के व्यपारिकरण व अन्य मुद्दों पर शहर में नुक्कड़ नाटक कर लोगों को जागरूक किया। इकाई ने कहा कि इस नुक्कड़ नाटक का मुख्य मकसद लोगों के समक्ष ये बात रखना है कि सरकार शिक्षा का लगातार व्यपारिकरण करती जा रही है। सरकार द्वारा खोले गए निजी विश्वविद्यालय फर्जी डिग्री के चुंगल में फंसे हुए है। ऐसे में आम छात्र आज परेशान है। जो कड़ी मेहनत से अपनी पढ़ाई को पूरा करता है।
The post सरकार कर रही छात्रों के हितों का हनन appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.
Post a Comment