सैंज-छैला रोड पर सफर करना कठिन

सैंज से माइपुल तक चार किलोमीटर तक ही लगा टेंडर ,सड़क अनदेखी का शिकार

ठियोग – ठियोग उपमंडल के तहत आने वाली छैला सैंज बलग गिरीपुल रोड़ की खस्ताहालत के कारण यहां से सफर करने वाले लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। काफी समय से इस रोड़ के यही हालात है। प्रदेश सरकार ने इस सड़क के लिए कुछ बजट का भी प्रावधान किया था, लेकिन विभाग द्वारा आगे की प्रक्रिया को शुरू न करने की वजह से रोड़ अनदेखी का शिकार हो रही है। हालांकि ठियोग से पीडब्ल्यूडी विभाग की ओर से सैंज से माइपुल के बीच चार किलोमीटर के एरिया में सड़क को पक्का करने के लिए टेंडर लगाया है, लेकिन अभी तक इसका भी काम शुरू नहीं हो पाया है। इससे ठियोग डिवीजन में यह एरिया नैरीपुल तक ही आता है। ठियोग लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता विजय चौहान ने बताया है कि सैंज से माईपुल के बीच चार किलोमीटर को पक्का करने के लिए टेंडर लगाया है काम भी जल्द शुरू हो जाएगा। सेब सीजन के दौरान ठियोग सहित चौपाल रोहडू कोटखाई जुब्बल का सारा सेब चंडीगढ़ व दिल्ली के लिए यहीं से होकर जाता है, लेकिन विभाग इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा। सड़क गड्ढे में है या फिर गड्ढे सड़क में है। यही पता नहीं चल पा रहा है। सड़क की दयनीय हालत के कारण आए दिन यहां से गुजरने वाले वाहनों को किसी न किसी तरह का नुकसान झेलना पड़ रहा है। यह रोड़ छैला से होते हुए आगे नैरीपुल होकर नौणी सोलन तक जाता है। इस रोड़ पर अधिकतर लोग छोटे वाहनों में ही सफर करते हैं। छैला से ननौ तक करीब 20 किलोमीटर सड़क गहरे-गहरे गड्ढे बने हुए हैं। इससे गाडि़यों को काफी नुकसान हो रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इसे ठीक करने को लेकर कई बार विभाग के अधिकारियों के ध्यान में मामले को लाया गया है लेकिन होता कुछ नहीं है। यहां तक लोक निर्माण विभाग इन गड्ढों को भरने के लिए इसमें मिट्टी तक नहीं डाल रहे। सबसे अधिक समस्या सैंज से आगे माइपुल बलग तक है। यहां पर सफर करना खतरे से खाली नहीं है। सड़क की चौड़ाई कम होने के कारण यहां पर वाहन चालकों को काफी दूर-दूर तक पास देने जाना पड़ता है। जबकि सड़क में कोई ड्रेन व कलवर्ट भी नहीं लगाए गए हैं। इससे बारिश के दौरान सारा पानी सड़क पर जमा हो जाता है। स्थानीय लोगों में सैंज व्यापार मंडल के प्रधान भोपाल चौहान सैंज पंचायत के वर्तमान प्रधान राजेंद्र शर्मा के अलावा कई अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी सड़क की खराब हालत को लेकर विभाग के अधिकारियों से मांग की है कि जल्द से जल्द इसकी रिपेयर करवाई जाए, क्योंकि इस रोड पर वाहनों को चलाने से लोगों को काफी नुकसान हो रहा है। व्यापार मंडल सैंज के प्रधान भोपाल चौहान ने कहा कि छैंला सैंज बलग रोड़ बेहद ही दयनीय हालत में है। विभाग को चाहिए कि इसे समय रहते ठीक करवाया जाए,क्योंकि इस रोड़ पर कभी भी कोई दुर्घटना घट सकती है। इसके अलावा माइपुल आदि के साथ रोड काफी तंग है, जहां पर पहले भी कई बार सड़क दुर्घटनाएं हो चुकी है, लेकिन विभाग द्वारा इसे चौड़ा नहीं किया जा रहा है। अब हालात यह है कि रोड़ की सही समय पर मेनटनेंस न हो पाने के कारण गाडि़यों का काफी नुकसान हो रहा है।

The post सैंज-छैला रोड पर सफर करना कठिन appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.

Post a Comment

Latest
Total Pageviews