शिमला – बाजार में तालाबंदी की अफवाह न फैलाएं। शिमला में उपायुक्त अमित कश्यप ने बताया कि कुछ लोग शिमला के बाजारों में तालाबंदी की अफवाह फैला रहे हैं, जो बिल्कुल निराधार है। उन्होंने कोरोना वायरस के संबंधित अफवाहों पर स्थानीय लोगों को ध्यान न देने की हिदायत दी है तथा केवल अधिकारिक सूत्रों एवं संचार माध्यम पर ध्यान देने की सलाह दी गई है। अमित कश्यप ने बताया कि अभी तक शिमला जिला में कोविड-19 का कोई संदिग्ध केस पॉजिटिव नहीं पाया गया है तथा प्रशासन एवं सरकार किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूर्ण रूप से सक्षम है। उन्होंने स्थानीय जनता से अनुरोध किया कि वे जिला प्रशासन द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों व आदेशों का पालन करें और अफवाहों पर ध्यान न दें। जिला दंडाधिकारी शिमला अमित कश्यप ने कोरोना संक्रमण से बचाव के संबंध में सतर्कता उपायों को अपनाते हुए जिला में सभी आधार पंजीकरण केंद्रों को बंद करने के आदेश भी दिए हैं। उन्होंने कहा कि इस संबंध में गंभीर परिस्थितियों में किसी को आवश्यक सेवा प्राप्त करने के लिए कार्यालय के मुखिया से अनुमोदन प्राप्त करना अनिवार्य है। यह आदेश आज तत्काल प्रभाव से आगामी आदेशों तक लागू रहेंगे।
The post बाजार में तालाबंदी की अफवाह न फैलाएं appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.
Post a Comment