शिमला – कहते हैं कि इलाज से परहेज बेहतर होता है। किसी बीमारी से पहले अगर उससे बचने के उपाय बरते जाएं तो रोग के पनपने का खतरा कम हो जाता है। देश विदेश में लोग कोरोना के आतंक से भयभीत हैं। ऐसे में इसके प्रति जागरूकता लोगों के लिए लाभदायक साबित हो रही है। इस कडी में बीएसएनएल भी आगे आया है। बीएसएनएल अपनी कॉलर ट्यून के माध्यम से जनता को कोरोना वायरस के लक्षणों व उसके बचाव के तरीकों के प्रति जागरूक कर रहा है। बीएसएनएल के मोबाइल फोन पर कोरोना से बचाव के लिए जागरूक करने वाला संदेश दिया जा रहा है, जिसे लोगों द्वारा पसंद भी किया जा रहा है। इस संदेश को समस्त बीएसएनएल उपभोक्ताओं के मोबाइल नंबरों पर लगाया गया है। बीएसएनएल ने इस कॉलर ट्यून को एक साथ सभी मोबाइल नंबरों पर सक्रिय किया है। इतना ही नहीं इसके लिए उपभोक्ताओं को कोई अतिरिक्त शुल्क भी नहीं चुकाना पड़ रहा है। उल्लेखनीय है कि विश्व में कोरोना वायरस का कहर है, जिससे लोग दहशत में हैं। वायरस के सामने आने और इससे हुई मौतों के बाद विश्व में लोग सहमे हुए हैं। स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ अन्य विभागों द्वारा लोगों को कोरोना वासरस के प्रति जागरूक किया जा रहा है। भारत संचार निगम लिमिटेड ने भी लोगों को जागरूक करने के लिए पहल शुरू की है। बीएसएनएल ने हर उपभोक्ता के मोबाइल नंबर पर कॉलर टयून लगा दी है। इसमें कोई व्यक्ति किसी बीएसएनएल के उपभोक्ताओं को फोन करेगा तो कॉलर ट्यून बजेगा। इसमें खांसने के साथ-साथ कोरोना से बचने का संदेश दिया जा रहा है। बीएसएनएल के महाप्रबंधक एमसी सिंह ने कहा कि सरकार के दिशा- निर्देशों पर बीएसएनएल के मोबाइल पर कॉलर टयून लगाई गई है। इसके माध्यम से जनता को जागरूक किया जा रहा है।
The post हैलो से पहले कोरोना की क्लास appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.
Post a Comment