रामपुर बुशहर-नीरथ के साथ लगते नगराओं में आयोजित क्त्रिकेट प्रतियोगिता देलठ टीम के नाम रही। प्रतियोगिता के समापन समारोह में देलठ की टीम ने मेजबान टीम को हरा कर प्रतियोगिता पर कब्जा जमाया। वहीं प्रतियोगिता के समापन समारोह में ठियोग- कुमारसैन विधानसभा क्षेत्र के विधायक राकेश सिंघा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। नवयुवक मंडल ने मुख्यातिथि का स्वागत किया। मुख्यातिथि ने सभी युवाओं को ऐसी प्रतियोगिता में बढ़चढ़ कर भाग लेने के प्रति प्रेरित किया। साथ ही उन्होंने युवाओं को नशे से दूर रहने का भी आह्वान किया। शमाथला पंचायत के युवक मंडल नगराओं के अध्यक्ष नितिश ने जानकारी देते हुए बताया कि इस प्रतियोगिता में क्षेत्र व बाहर से आने वाली करीब 30 टीमों ने भाग लिया। नितिश ने बताया कि 10 दिवसीय इस स्पर्धा का खिताबी मुकाबला मेजबान नगराओं और देलठ के बीच खेला गया, जिसमें मेजबान की टीम ने पहले खेलते हुए निर्धारित 8 ओवरों में 77 रन बनाए। देलठ की ओर से परवेश ने चार और माइकल गोस्वामी ने घातक गेंदबाजी करते हुए 3 विकटें चटकाए। वहीं जवाबी पारी खेलने उतरी देलठ की टीम की ओर से हर्ष कायथ ने ताबड़तोड़ बगेबाजी करते हुए 42 रन बनाए और अपनी टीम को जीत दिलवाई। खिताबी मुकाबले में शानदार बगेबाजी के लिए के लिए हर्ष कायथ को मैन ऑफ दी मैच और परवेश को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट के खिताब से नवाजा गया। मुख्यातिथि राकेश सिंघा ने प्रतियोगिता की विजेता टीम देलठ को 21 हजार रुपए व ट्रॉफी और उपविजेता टीम को 11 हजार रुपये व ट्रॉफी से सम्मानित किया गया। आयोजन कमेटी ने बताया कि इस प्रतियोगिता के आयोजन का मुख्य उद्देश्य युवाओं में खेल भावना को बढ़ाना व नशे जैसी बुराई से दूर रखना रहा। उन्होंने बताया कि युवक मंडल समय समय पर सामाजिक कार्यो को भी अंजाम देता आ रहा है। इस अवसर पर युवक मंडल के अन्य सदस्य भी मौजूद रहे।
The post देलठ की टीम बनी क्रिकेट चैंपियन appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.
Post a Comment