वन मंडलाधिकारी कुनिहार सतीश नेगी ने लंबाखाटल में किया एमसीआर एग्जाटिक बर्ड्ज का उद्घाटन
रोहडू – हर कोई चाहता है कि कुछ क्षण किसी ऐसे रमणीय स्थान में बिताए, जहां शांति के साथ तरह-तरह के पक्षियों की चहक हो। परिवार के साथ पक्षी विहार सभी को अपनी ओर आकर्षित करता आया है। रोहडू के रहने वाले मोहित चौहान ने रोहडू की ओर बढ़ते पर्यटन व स्थानीय लोगों की चाहत को पूरा करने के लिए रोहडू से दो किलोमीटर दूर पब्बर नदी के किनारे लंबाखाटल में एक बर्ड ब्रिडिंग फार्म खोला है। इस ब्रिडिंग की खासियत है कि यहां पर एक ही छत के नीचे तरह-तरह के पक्षी लोगों को उपलब्ध होंगे। रोहडू में एमसीआर बर्ड फार्मिंग का उद्घाटन वन मंडलाधिकारी कुनिहार सतीश नेगी ने किया। उन्होंने बताया कि मोहित चौहान बर्ड लवर है और ईको टूरिज्म के तहत इस तरह की फार्मिंग करना जहां फायदेमंद है, वहीं लोगों और पर्यटकों के लिए भी आकर्षण का केंद्र है।
बर्ड फार्मिंग में इन पक्षियों की होगी ब्रिडिंग
इन पक्षियों में सिल्वर फिजेंट, टर्की बत्तख, मास्को डक, कजली फिजेंट, वाइट फिजेंट, गोल्डन फिजेंट, रिंग नेक फिजेंट, गीना फाल, गिनी पिग, मेनड्रेन डक, रेड क्रिस्ट, चकोर, हैड डक, खाकी कैंबल डक, लेजरी, पैरेट, कड़क नाथ, लैबरी पिकाक, पहाड़ी मुर्गे उपलब्ध रहेंगे। इसके अलावा अभी फार्म में सफेद मोर, सारस और फैंसी चिकन ब्रीड भी आएगी। इसके अलावा कुत्तों में पिट बुल, जर्मन शैफर्ड, लैबरोडो उपलब्ध रहेंगे। मोहित चौहान ने बताया कि इनके अलावा कुत्तों की कई नस्लें यहां पर उपलब्ध रहेगी। उनके वहां अभी तक पक्षियों की सभी विरायटियां पहुंच चुकी है, जबिक कुत्तों को लाना अभी बाकि है। उन्होंने बताया कि उनके पास काफी इंपोटिड पक्षी भी है, जिसमें मास्कों डक काफी रेअर है। इस डक की कीमत जोड़ो में लाखों की है। यह डक आपरेट करने के लिए अमेरिका जाती है। वहीं उनके फार्म में मछलियों की ब्रीडिंग भी होगी। मोहित चौहान ने बताया कि उनके फार्म में ट्राउट फीश और ब्लैक फिश की फार्मिंग भी बड़े स्तर पर की जाएगी। उन्होंने बताया कि इस स्थान को रमणीय बनाने के लिए यहां रेस्टोरेंट, होम स्टे, झील, प्लांटेशन का विकास करना शुरू कर देगा। इन फार्म को अंतिम रुप देने में छह माह का समय लगेगा।
The post रोहडू में मिलेंगे एक छत के नीचे तरह-तरह के पक्षी appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.
Post a Comment