नरैण स्कूल में फिजिक्स और केमिस्ट्री के पद रिक्त, दो वर्षों से प्रिंसीपल का पद भी खाली
रामपुर बुशहर-रामपुर उपमंडल के ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर शिक्षा व्यवस्था के सभी दावे हवा साबित हो रहे है। कई स्कूलों में मुख्य विषयों के शिक्षकों की कमी छात्रों के पलायन का का कारण बन रही है। ऐसा ही हाल रामपुर उपंडल के अंतर्गत आने वाले वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नरैण का भी है। इस स्कूल में वर्ष 2016 में फिजिक्स और केमिस्ट्री के पद स्वीकृत हुए थेए लेिकन आज चार वर्ष बीत जाने के बाद भी स्कूल में दोनों विषयों के अध्यापकों की नियुिक्त नही हो पाई है। जिसके चलते इस स्कूल से लाभानिव्त होने वाले विद्यार्थियों को बाहरी स्कूलों की ओर रूख करना पड़ रहा है। जो समय के साथ साथ अभिभावकों की आर्थिकी पर भी भारी पड़ रहा है। हालांकि अध्यापकों की नियुक्ति को लेकर कई मर्तबा सरकार व संबंधित विभाग से गुहार लगाई है, लेिकन अभी तक हालत जस की तस बनी हुई है। इस समस्या के समाधान को लेकर अब युवा कांग्रेस आगे आई है। इसको लेकर प्रदेश युवा कांग्रेस के सह सचिव की अगुआई में अभिभावकों ने उपमंडलाधिकारी रामपुर नरेंद्र चौहान को ज्ञापन सौंप स्कूल में अध्यापकों की नियुक्ति करने की गुहार लगाई। इस दौरान युंका ने साफ किया कि यदि जल्द से जल्द नरैण स्कूल में वर्षो से खाल चल रहे अध्यापकों के पदो को न भरा गए तो वे इसके खिलाफ सड़कों पर उतर आएगें। प्रदेश युंका सह सचिव पवन चौहान ने बताया कि स्वीकृति के करीब चार वर्ष बीत जाने के बाद भी नरैण स्कूल में फिजिक्स और केमिस्ट्री के अध्यापकों की नियुक्ति नही हो पा रही है। उन्होंने बताया कि स्कूल में अध्यापकों के न होने के इन विषयों की पढ़ाई करने वाले बच्चों को बाहर के स्कूलों में पढ़ाई करने पहुंचना पड़ रहा है। जिससे बाहरी स्कूलों में आने जाने में बच्चों का काफी समय नष्ट हो रहा है। साथ ही अभिभावकों को भी अतिरिक्त आर्थिक बोझ पड़ रहा है। गौर रहे कि स्कूल में शिक्षकों के पदों के अलावा वर्ष 2018 से प्रिंसिपल का पद भी रिक्त चल रहा है। साथ ही उक्त स्कूल में न आईटी लैब है और न ही अन्य सुविधाऐं। युंका ने स्थानीय प्रशासन व प्रदेश सरकार से मांग करते हुए कहा कि जल्द से जल्द नरैण स्कूल में दोनो विषयों के शिक्षकों की नियुक्ति की जाए, ताकि बच्चों अपने घर द्वार पर ही बेहतर शिक्षा व्यवस्था मुहैया हो सके।
The post अध्यापकों की कमी बनी छात्रों के पलायन का कारण appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.
Post a Comment