कोरोना का खौफ,अस्पतालों के बाहर लगे कूड़े के ढेर

शिमला-शिमला शहर में जहां कोरोना वायरस को लेकर लोगों में खौफ हैं। शहर में जगह -जगह साफ सफाई की जा रही हैं। इसी बीच शिमला के रिपन अस्पताल के साथ लगती एस एल आर लैब में कुछ और ही दृश्य देखने को मिला। इस लैब के बाहर नालियों में पिछले कई दिनों में साफ सफाई नहीं की गई हैं। लैब के बाहर नालियों में कूड़े के ढ़ेर लगें हैं। हालांकि पिछले कुछ दिनों से शहर में जगह जगह साफ़ सफाई का अभियान छेड़ा गया है। बावजूद इसके लैब के बाहर लगें कूड़े के ढेर पर अस्पताल प्रशासन की भी नजर नहीं गई हैं। बता दे की यहां से दिन भर काफी लोगों का आना जाना लगा रहता है। बावजूद इसके भी लैब और अस्पताल प्रशासन ने इस कूड़े को साफ नहीं किया है। ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि ये कूड़े के ढेर अस्पताल प्रशासन की पोल खोल रही हैं। वहीं यह एसएलआर लैंब में दिन में काफी संख्या में मरीज अपने टेस्ट करवाने आते है। यहां पर साफ-सफाई की उचित व्यवस्था न होने पर लोगों मरीजों में भी ंसंक्रमण का खतरा लगातार बना हुआ है। आम तौर पर पहले भी कई बार इस लैंब के सामने कचरे के ढ़ेर लगें होते है। बार-बार कहने पर भी यहां पर सफाई मुशिकल से हो पाती है। कोरोना वायरस के सकंम्रण को देखते हुए कर्मचारियों खास तौर पर सैहबक र्मचारियों को साफ-सफाई के लिए  प्रेरित किया है। उन्हें मास्क और गल्बज पहन कर काम करने की हिदायत दी है।

The post कोरोना का खौफ,अस्पतालों के बाहर लगे कूड़े के ढेर appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.

Post a Comment

Latest
Total Pageviews