बारिश, बर्फबारी….पारा धड़ाम, घरों में दुबके लोग

दो दिन से हो रही बारिश से शीतलहर की चपेट में क्षेत्र, फसलों के लिए वरदान मानी जा रही बर्फ

नेरवा-मार्च महीने के पहले हफ्ते की शुरुआत में आई गरमाहट बीते दो दिनों से हो रही बारिश, बर्फबारी के चलते फुर्र हो गई है। पूरा क्षेत्र एक बार फिर से शीतलहर की चपेट में आ गया है। गुरुवार सुबह से ही क्षेत्र के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी व नीचले क्षेत्रों में बारिश का दौर जारी है। बारिश, बर्फबारी से क्षेत्र का तापमान 22 डिग्री से गिरकर पांच डिग्री से भी नीचे पहुंच गया है। मार्च महीने की शुरुआत में गर्मी की आहट के साथ ही अधिकांश लोगों ने गर्म कपडे़ पैक कर दिए थे, परन्तु तापमान में अचानक फिर से आये इस बदलाव के चलते लोगों को फिर से गर्म कपड़े निकालने को मजबूर होना पड़ा है व ठंड से बचने के लिए अंगीठियों और अलाव का सहारा भी लेना पड़ रहा है। अधिकांश लोग गर्म कपड़ों में लिपट कर घरों में ही दुबक गए हैं। उधर खिड़की चंबी के जंगलों में हो रहे लगातार हिमपात एवं बर्फिले तूफान के चलते शुक्रवार को सुबह से ही बिजली की आंख मिचौली शुरू हो गई थी, जबकि सवा ग्यारह बजे की गुल्ल बिजली खबर लिखे जाने तक बहाल नहीं हो पाई थी। बिजली न होने से भी लोगों को कड़ाके की ठंड के बीच काफी परेशानियां उठानी पड़ी। खिड़की में शुक्रवार दोपहर तक करीब एक फीट बर्फ  गिरने से नेरवा-शिमला मार्ग भी बंद हो चूका है एवं इस पर वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से ठप्प है। बर्फबारी के चलते कई अन्य ग्रामीण रूटों पर भी बसों एवं अन्य वाहनों की आवाजाही बंद पड़ी हुई है। वहीं इस बारिश और बर्फबारी को सेब सहित अन्य नकदी फसलों के लिए संजीवनी माना जा रहा है। मार्च माह के दूसरे पखवाड़े में क्षेत्र के किसानों की सेब के बाद दूसरी सबसे बड़ी आर्थिकी टमाटर की पनीरी लगाने का कार्य शुरू होने वाला है। नीचले क्षेत्रों में हो रही बारिश टमाटर की पनीरी की बिजाई के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। इसके आलावा टमाटर की आगामी फसल के लिए भी इस बारिश से जमीन में आई नमी से किसानों की सिंचाई की समस्या कुछ कम हो सकती है, वहीं पानी के स्त्रोत भी इस बारिश और बर्फबारी से पूरे रिचार्ज हो चुके हैं। इसी प्रकार सेब के लिए भी यह बारिश, बर्फबारी अच्छी मानी जा रही है। नीचले क्षेत्रों में मार्च के दूसरे व अप्रैल के पहले पखवाड़े में फ्लॉवरिंग शुरू हो जाएगी। बारिश, बर्फबारी से जमीन में आई नमी भी इन क्षेत्रों में फ्लॉवरिंग के लिए अति लाभदायक मानी जा रही है।        

 

 

 

The post बारिश, बर्फबारी….पारा धड़ाम, घरों में दुबके लोग appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.

Post a Comment

Latest
Total Pageviews