कोरोना…ओपीडी का ग्राफ  गिरा

शिमला – आईजीएमसी और डेंटल कालेज में मरीज़ों का ग्राफ एकाएक गिर गया है। वहीं, शिमला के  सभी सीएचसी और पीएचसी में मरीज़ों का आंकड़ा बढ़ गया है। घणाहट्टी के सीनियर मेडिकल ऑफिसर डा. प्रवीण चौहान का कहना है कि उनके पीएचसी में पहले पहल प्रति दिन बीस से तीस मरीज़ों की रहती थी, लेकिन अब 40 से 50 मरीज़ आने लगे हैं। कोरोना के खौफ से शिमला में ओपीडी का ग्राफ बदल गया है, जिसमें बड़े अस्पताल जैसे मेडिकल कालेज और जोनल अस्पताल हैं वहां पर मरीज़ों का ग्राफ काफी कम हो गया है। वहीं, डिस्पेंसरी के साथ, सीएचसी और पीएचसी में यह ग्राफ एकाएक बढ़ गया है। जानकारी के मुताबिक प्रतिदिन की ओपीडी में तीस से चालीस फीसदी मरीज़ों का आंकड़ा एकदम से बढ़ गया है, जिसमें शहरी क्षेत्र ही नहीं बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों की डिस्पेंसरी में सबसे ज्यादा संख्या में मरीज़ों का ग्राफ बढ़ गया है। प्रदेश में 2104 सब सेंटर्स हैं, 587 पीएचसी और सीएचसी की संख्या 92 है। प्रतिदिन यहां पर लगभग दो लाख मरीज़ इलाज करवाने आ रहे हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि राज्य में इन संबंधित अस्पतालों में मरीज़ों का ग्राफ बढ़ गया है, जिसमें सभी प्रकार के रोग शामिल हैं जिसमें सर्दी जुकाम के मरीज़ सबसे ज्यादा शामिल हैं। इस बारे में विशेषज्ञों का कहना है कि लोग बड़े अस्पतालों में इलाज में जाने से इसलिए डर रहे हैं क्योंकि  उन्हें संदेह है कि कोरोना के संदिग्ध मामले भी बड़े अस्पतालों में रखे जा रहे हैं। लिहाजा़ अब उन्हें जो भी बीमारी हो रही है वे छोटे अस्पतालों की ओर रुख कर रहे हैं। सीएचसी और पीएचसी में इलाज को लेकर मरीजा़ें का यह अांकड़ा बढ़ गया है। आईजीएमसी की कैजुअल्टी भी गुरुवार को खाली नज़र आ रही थी। हालांकि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने क ोरोना की तैयारियों पर हिमाचल का मास्टर प्लान बेस्ट बताया है, लेकिन संदिग्धों के आने के कारण प्रदेश स्वास्थ्य विभाग सतर्क है। एसीएस का कहना है कि प्रदेश सरकार एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए व्यापक सूचना, शिक्षा व संप्रेषण गतिविधियां समूचे प्रदेश भर में संचालित की जा रही हैं।

The post कोरोना…ओपीडी का ग्राफ  गिरा appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.

Post a Comment

Latest
Total Pageviews