गोलू चौहान बने मैन ऑफ दि सीरीज, यूकां नेता हरीश मेहता ने किया सम्मानित
रामपुर बुशहर-रामपुर के पाटबंगला मैदान में हिल्स क्वीन एसोसिएशन ननखड़ी द्वारा आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता मैड ब्वॉयज कमलाऊ टीम के नाम रही। प्रतियोगिता के फाईनल मुकाबले में मैड ब्वॉयज ने फ्रेंच ब्वॉयज को हरा कर चैंपियन ट्राफी पर कब्जा जमाया। अंतिम मुकाबले में फ्रेंच ब्वॅयज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 8 ओवर में 61 रनों का लक्ष्य रखा। जवाबी पारी खेलने उतरी मैड व्बॉयज कमलाऊ ने मात्र 6 ओवर में ही आसानी से लक्ष्य हासिल कर दिया और 7 विकटों से जीत दर्ज कर चैंपियन का खिताब अपने नाम किया। प्रतियोगिता में र्स्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए कमलाऊ टीम के गोलू चौहान को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट, हर्ष कायथ को सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज, माईकल सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज, अजय बिष्ट सर्वश्रेष्ठ क्षेत्ररक्षक तथा सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर के तौर पर रवि को पुरूस्कृत किया गया। प्रतियोगिता के समापन समारोह में युवा कांग्रेस नेता हरीश मेहता ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। आयोजक कमेटी ने मुख्यातिथि को स्वागत किया। हिल्स क्वीन एसोसिएशन ननखड़ी अध्यक्ष अभिषेक कनैन ने कहा कि रामपुर कालेज मैदान में खेल खेलो नशा छोड़ो, खेलेगा युवा तो नशे से दूर रहेगा युवा थीम के तहत एसोसिएशन द्वारा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मुख्यातिथि हरीश मेहता ने समापन समारोह में युवा खिलाडि़यों को नशे के खिलाफ जागरूकता शपथ दिलवाई। उन्होंने कहा कि युवा विधायक टीका विक्रमादित्य सिंह द्वारा शुरू की गई पहल खेल खेलो नशा छोड़ो एक अच्छी मुहिम है और सभी लोगों को इसमें अपनी भागीदारी देनी चाहिए। उन्होंने युवाओं से अपील कि समाज में नशे के खिलाफ युवाओं को आगे बढ़कर लोगों को जागरूक करना चाहिए। प्रतियोगिता में विभिन्न क्षेत्रों की 25 टीमों ने दमखम दिखाया। मुख्यातिथि ने विजेता टीम कमलाऊ को 22 हजार रुपए व ट्रॉपी और उपविजेता टीम को 11000 रुपए व ट्रॉफी से नवाजा गया।
प्रतियोगिता में ये-ये रहे मौजूद
इस मौके पर मंडी लोकसभा कांग्रेस प्रवक्ता हर्ष शर्मा, मंडी युकां सचिव बंटी ठाकुर, युवा कांग्रेस महासचिव अश्वनी शर्मा, अशोक मेहता, पवन धड़ैल, कुलदीप मेहता, रितुल श्याम, जुगनू जिंटा, प्रिया भंडारी, अमन भंडारी और कपिल मेहता सहित कई अन्य मौजूद रहे।
The post मैड ब्वॉयज कमलाऊ ने कब्जाई क्रिकेट ट्र्राफी appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.
Post a Comment