आर्ट कालेज…हजारों छात्रों को चाहिए भवन

शिमला – जवाहरलाल नेहरु ललित कला महाविद्यालय वर्तमान में यह राजीव गांधी राजकीय महाविद्यालय चौड़ा मैदान के भवन में चल रहा है। यह हिमाचल का पहला व्यवसायिक महाविद्यालय है, लेकिन इस महाविद्यालय का पिछले 5 साल से अपना भवन नहीं है। ऐसे में हैरानी की बात तो यह है कि पिछले पांच साल से इस कालेज को अपना अलग भवन नहीं मिल पा रहा है। भवन न होने से छात्रों को फाइन आर्ट कालेज में जो सुविधाएं मिलनी चाहिएं थीं, वे भी नहीं मिल पा रही हैं। यहां तंगी में छात्र अपनी पढ़ाई कर रहे हैं। जिस तरह का स्पेस चाहिए वह इस कालेज में छात्राओं को पढ़ने के लिए नहीं मिल रहा है। बहरहाल जैसे तैसे कालेज प्रशासन अपनी ओर से छात्रों को पढ़ा रहा है। कालेज प्रशासन अपने स्तर पर हर संभव प्रयास कर रहा है कि यहां छात्रों को पढ़ाई  करने में किसी तरह की कोई परेशानी न आए। बावजूद इसके छात्रों को अलग-अलग विषयों के लिए आवश्यकताओं को पूरा नहीं कर पा रहा है। ऐसे में प्रश्न यह उठता है कि जब प्रशासन ने इस कालेज को खोलने का फैसला तो ले लिया लेकिन कालेज में सुविधाओं को लेकर दरकिनार कर दिया। ऐसे में यह सवाल उठता है कि छात्रों को मिलने वाली मूलभूत सुविधाएं आखिर क्यों नहीं दी जा रही हैं। कालेज में छात्रों को स्टाफ व मूलभूत सूविधाएं अपना भवन न होने से दिक्कतें तो काफी आ रही हैं। बावजूद इसके छात्र अपनी पढ़ाई कर रहे हैं, लेकिन इस तरह से साफ तौर पर छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। बता दें कि कालेज में हिमाचल से ही नहीं बल्कि बाहरी राज्यों से भी काफी संख्या में छात्र पढ़ाई करने आ रहे हैं। गौर हो कि यह फाइन आर्ट कालेज 11 जून 2015 से वर्तमान में राजीव गांधी गर्वनमेंट कालेज चौड़ा मैदान में सात आठ कमरों में चल रहा है। इस समय में यहां लगभग 200 छात्र प्रशिक्षण ले रहे हैं। कालेज को शुरू हुए कई साल हो चुके हैं लेकिन कालेज में छात्रों को पढ़ाने के लिए उचित स्टाफ तक नहीं है। कालेज जब से शुरू हुआ है यहां तबला इंस्टकटर की पोस्ट खाली है।

बनूटी के समीप लोहरा शारडा में बनेगा भवन

फाइन आर्ट कालेज का भवन निर्माण लोहारा शारडा में किया जाना है, लेकिन बताया जा रहा है कि इसका प्राकलन अभी तक नहीं बन पाया है। इसमें कालेज को एक अलग पहचान नहीं मिल सकी है। अगर कालेज का अपना भवन बन जाता है तो राजीव गांधी महाविद्यालय के लिए भी अपने लिए भवन खुला हो जाएगा। फाइन आर्ट कालेज साढे़ आठ करोड़ रुपए की लागत से बनने जा रहा है। यह भवन बनूटी के लोहरा में बनाया जा रहा है। इस भवन को बनाने का टेंडर लोक निर्माण विभाग के पास है।

छात्रों की मांग, जल्द भरे जाएं खाली पद

कालेज में पढ़ाई करने आए छात्रों का कहना है कि सरकार को चाहिए कि इस कालेज में जो खाली पोस्टें हैं, उन्हें जल्द से जल्द भरा जाना चाहिए। ताकि दूरदराज से पढ़ाई करने आए छात्रों को किसी प्रकार की दिक्कतों का सामना न करना पड़े। फाइन आर्ट कालेज के प्रिंसीपल का कहना है कि फाइन आर्ट कालेज का निर्माण कार्य चल रहा है। उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही छात्रों को भवन मिलेगा। साथ ही छात्रों को वर्तमान में जिन असुविधाओं को फेस करना पड़ रहा है उससे निजात मिले। साथ ही छात्रों को उचित स्टाफ व मूलभूत सुविधाओं सहित बेहतरीन शिक्षा मिले।

The post आर्ट कालेज…हजारों छात्रों को चाहिए भवन appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.

Post a Comment

Latest
Total Pageviews