मौसम विभाग ने जारी किया ओरेंज अलर्ट, सात तक खराब बना रहेगा मौसम
शिमला-जिला शिमला में आज कल बारिश-ओलावृष्टि और तूफान जनता को परेशानियों में डाल सकता है। मौसम विभाग ने जिला के उक्त क्षेत्रों में भारी बारिश, ओलावृष्टि और तूफान चलने के लिए ओरेंज अलर्ट जारी किया है। इस दौरान तापमान में और गिरावट आ सकती है। विभाग की मानें तो जिला में सात मार्च तक मौसम खराब बना रहेगा। आठ व नौ मार्च को मौैसम साफ बना रहेगा, जबकि 10 मार्च कोे जिला में फिर से बारिश-बर्फबारी होगी। जिला शिमला में बुधवार को भी मौसम के मिजाज बदले नजर आए। दिन के समय आसमान मे काले बादलों के घिरने के साथ हल्की बूंदाबांदी भी हुई। बारिश व ठंडी हवाओं के प्रवाह से अधिकमत तापमान मेें एक से दो डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट आई है। तापमान में गिरावट आने से जनता को दिन के सयम भी ठंड का सामना करना पड़ा। वहीं, शिमला के न्यूनतम तापमान में भी बीते रोज के मुकाबले गिरावट आई है। जिला शिमला के कुफरी का तापमान तीन डिग्री में चल रहा है, जबकि शिमला का तापमान पांच डिग्री से अधिक रिकॉर्ड किया गया है। जिला में अगर बारिश व बर्फबारी होती है तो जनता को फिर से प्रचंड ठंड का सामना करना पड़ सकता है।
जिला में सामान्य से अधिक चल रहा है तापमान
जिला शिमला में अधिकतम व न्यूनमत तापमान सामान्य से अधिक रिकॉॅर्र्ड किया जा रहा है। अगर बारिश व बर्फबारी होती है तो जनता को आगामी दिनोें के दौरान कडाके की ठंड का सामना करना पड़ सकता है।
The post जिला में आज बारिश-ओलावृष्टि appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.
Post a Comment