शिमला में कर्मठ कर्मचारियों के सम्मान में लोगों ने जमकर बजाई तालियां

शिमला-शिमला में रविवार को जनता कर्फ्यू के दौरान नरेंद्र मोदी के आह्वान पर शाम के समय देश के  होनहार जवानों, डाक्टरों, पत्रकारों के सराहनीय कार्य  के लिए उन्हें धन्यावाद किया गया। खास बात, तो यह है कि नरेंद्र मोदी के आह्वान पर लोगों ने घरों के बाहर निकल कर तालियां बजाई। न केवल तालियां बल्कि लोगों ने  उत्साह के साथ तालियों के साथ-साथ तांबे की थालियों, घंटियां, शंख बजाया गया। थालियों, तालियों और शंख की आवार से माहौल भी भरपूर खुशनुमा हो गया। जनता कर्फ्यू के मध्य पांच बजते ही शिमला में ताली, थाली तथा घंटियों की आवाज सुनाई देने लगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कोरोना योद्धाओं को सम्मान देने के लिए जनता से की गई इस अपील का व्यापक असर देखने को मिला। शिमला में पांच  बजते ही लोग घरों की छतों पर आकर खड़े हो गए तथा थाली, ताली और घंटियां बजाकर कोरोना योद्धाओं का सम्मान किया। शिमला के अलग-अलग स्थानों व उपनगरों में लोगों ने ताली, थाली, घंटी और शंख आदि बजाकर कोरोना योद्धाओं का सम्मान किया। लोगों ने प्रधानमंत्री के इस आह्वान की अनुपालना की। पांच बजते ही शंखनाद व थाली बजाकर उन सभी का धन्यवाद किया, जो कोरोना वायरस से देशवासियों को सुरक्षित करने के लिए अपनी जान की परवाह किए बिना अपने कर्त्तव्य का निर्वाहन कर रहे हैं।

The post शिमला में कर्मठ कर्मचारियों के सम्मान में लोगों ने जमकर बजाई तालियां appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.

Post a Comment

Latest
Total Pageviews