शिमला में मेडिकल ऑफिसर एसोसिएशन और आरडीए ने प्रदेश सरकार से उठाया मुदद
रिवोली टनल में लीकेज, सफाई भी पूछ रही पता
शिमला में लोगों को झेलनी पड़ रहीं दिक्कतें; आंखों में खटक रही गंदगी, प्रशासन से लगाई गुहार
शिमला-शिमला की रिवोली टनल की हालत काफी खस्ता है। यह टनल लोअर बाजार से लक्कड़ बाजार जाने वाले लोगों के लिए काफी सहायक है, लेकिन इस टनल के अंदर साफ सफाई व्यवस्था भी अच्छी नहीं है। इस टनल के अंदर पानी की लीकेज लगातार होती रहती है, जिससे लोगों को आने जाने में काफी दिक्कतें आती हैं। टनल के अंदर रोशनी के लिए जो बल्ब लगाए गए हैं उनमें से अधिकतर बंद पड़े हैं, जिससे लोगों को अपने मोबाइल की रोशनी से टनल पार करनी पड़ती है। टनल काफी पुरानी है और स्थानीय लोगों के लिए काफी सुहुलियत भरी है। यहां से आने जाने पर लोगों को आधा समय बच जाता है, लेकिन सोमवार को इस टनल के अंदर की गंदगी हर किसी की आंखों में खटक रही थी। टनल के अंदर कूड़ा और ऊपर से पानी की लीकेज लोगों को काफी परेशान कर रही थी। पैदल चलने वाले लोगों को यहां से आते समय नाक पर रूमाल रख कर चलना पड़ता है। टनल में सफाई व्यवस्था अच्छी न होने से लोगों को कोई बीमारी होने का भी खतरा बना रहता है। हालांकि प्रशासन ने हाल ही में इस टनल के अंदर लोंगो को आने जाने के लिए दो भागों में बांटा गया है, जिसमें लोगों के लिए एक रास्ता आने व एक रास्ता जाने के लिए बनाया गया है, जिससे लोगों को आने जाने में काफी सहायता हुई है। साथ ही रोशनी के लिए भी यहां पर उचित प्रावधान किए गए हैं। बावजूद इसके इस टनल की हालत इन दिनों काफी खराब है। खास तौर पर बरसात के दिनों में तो लोगों को यहां काफी दिक्कतें पेश आती हैं। टनल के ऊपर तिब्बती मार्केट है, जिस कारण इस टनल पर काफी बोझ पड़ रहा है। हालांकि स्मार्ट सिटी मिशन द्वारा इस टनल के ऊपर बसी तिब्बती मार्केट को लिफ्ट के पास बनाए जा रहे आजीविका भवन में बसाए जाने का प्रस्ताव है, जिससे उम्मीद जताई जा रही है कि टनल के ऊपर का बोझ कम होगा और इस टनल का मेंटेंनेस कार्य भी किया जा सकता है। स्थानीय लोगों के लिए यह टनल काफी मददगार है ऐसे में प्रशासन को चाहिए कि वह इस टनल का अच्छे से मेंटेनेंस कार्य करें, जिससे लोगों को इस टनल में आने जाने में किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पडे।
टनल से आते-जाते हैं हजारों लोग
टनल से हर रोज हजारों लोगों का आना-जाना होता है, लेकिन टनल की इस अव्यवस्था के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। छात्र भी इसी टनल से बस स्टैंड पहुंचते हैं, लेकिन साफ-सफाई की अव्यवस्था व पानी की लीकेज के कारण छात्रों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। स्थानीय लोगों ने मांग की है कि टनल के अंदर की हालत को सुधारा जाए। लोगों का कहना है कि पानी की लीके ज की वजह से पानी उन पर गिरता रहता है। कई बार प्रशासन को शिकायत भी की गई, लेकिन इस टनल की कोई सुध नहीं ले रहा है। लोगों ने मांग की है कि इस टनल में साफ-सफाई और इसकी मेंटेंनस के लिए कोई उचित कदम उठाना चाहिए।
The post दवाएं फ्री, तो रि-इंबर्समेंट क्यों appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.
Post a Comment