आज जनता कर्फ्यू में पांच बजकर पांच मिनट पर बजेगा सायरन

शिमला – राजधानी शिमला में जनता कर्फ्यू को समर्थन देने के लिए सभी तैयार हैं। प्रधानमंत्री की अपील पर शहर का हर वर्ग इसमें सहयोग के लिए आगे आ रहा है। इसपर प्रशासन ने भी अपनी रणनीति बनाई है। उपायुक्त शिमला अमित कश्यप ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जनता कर्फ्यू की अपील के तहत व हिमाचल प्रदेश सरकार के दिशा-निर्देशानुसार पर 22 मार्च, को शाम पांच बजे तथा पांच बजकर पांच मिनट पर सायरन बजाया जाएगा।  उन्होंने बताया कि इसका मुख्य उद्देश्य कोरोना संक्रमण से बचाव के प्रति लोगों में जागरूकता पैदा करना तथा मानव जाति के बचाव के लिए निरंतर कार्य कर रहे व आवश्यक सेवाओं की निरंतरता बनाए रखने में सहयोग करने वाले सभी कर्मचारियों, स्वास्थ्य सेवाओं में तैनात सभी कर्मियों, अधिकारियों, रेल यातायात तथा हवाई अड्डों पर सेवाएं प्रदान कर रहे सभी कर्मचारियों, सैनिक व अर्धसैनिक बलों व पुलिस के जवानों तथा मीडिया कर्मियों, प्रशासन व उन सभी व्यक्तियों के प्रति, जिन्होंने अपनी जान की परवाह न करते हुए कोरोना संक्रमण से बचाव के सेवा कार्य में लगे हैं का अपने दरवाजों, बालकनियों अथवा खिड़कियों के पास आकर पांच मिनट तक ताली या थाली बजा कर आभार व्यक्त करें।उन्होंने बताया कि जिला एवं उपमंडल स्तर पर इस संबंध में आवश्यक निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

The post आज जनता कर्फ्यू में पांच बजकर पांच मिनट पर बजेगा सायरन appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.

Post a Comment

Latest
Total Pageviews