चौपाल में एसडीएम ने जनता से किया आग्रह, अस्पताल में भर्ती नेपाली महिला की सेहत सुधरी
चौपाल-सिविल अस्पताल चौपाल में कोरोना वायरस की संदिग्ध नेपाली मूल की एक महिला को भर्ती करवाया गया है। महिला की उम्र 45 वर्ष बताई जा रही है। वह 14 दिन पूर्व ही नेपाल से आए है। चंद रोज पूर्व ही उसे स्वास्थ्य संबंधी शिकायत होने लगी। इसके बाद उसे सिविल अस्पताल चौपाल के आईसोलेशन वार्ड में रखा गया है। जहां गाईडलाइन के अनुसार ईलाज दिया जा रहा है। युवती के स्वास्थ्य में काफी सुधार हो चुका है। यह जानकारी एसडीएम चौपाल अनिल चौहान ने दी। उधर, कोरोना वायरस को लेकर प्रशासन काफी सख्त हो गया है। एसडीएम चौपाल अनिल चौहान ने एडवाइजरी जारी करते हुए कहा कि क्षेत्र के जिन बागबानों के घरों में नेपाल व बाहरी राज्य के लोग मजदूरी कर रहे है वे इसकी जानकारी प्रशासन को दें, विशेषकर उन मजदूरों की जो 15 दिन पूर्व ही नेपाल से इधर आए है। बताते चलें कि नेपाल के लोग उत्तराखंड के रास्ते काफी संख्या में चौपाल क्षेत्र में आते है, हालांकि स्थिति से निपटने के लिए प्रशासन ने जमराड़ी बैरियर पर पुलिस व स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी तैनात किए है, जो उत्तराखंड व साथ लगते क्षेत्रों से निजी वाहनों व बसों से चौपाल की ओर आने वाले लोगों विशेषकर नेपाली मूल के लोगों की जांच कर रहे है। उधर, 31 मार्च तक किसी भी तरह की रैली, भीड़ इकट्ठा करने, सभी तरह के आयोजनों व भंडारों आदि पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाया गया है। एसडीएम चौपाल अनिल चौहान ने दिव्य हिमाचल से हुई विशेष बातचीत में कहा कि सभी पंचायतों में पटवारी, पंचायत सचिव व स्वास्थ्य कर्मचारी की एक कमेटी गठित की गई है, जो घर-घर जाकर लोगों को कोरोना के बारे में जागरूक करेगी तथा कोरोना वायरस से संबंधित सामग्री वितरित करेगी तथा ऐसे लोगों की जानकारी भी एकत्रित करेगी, जो 15 दिनों के भीतर नेपाल सहित किसी भी बाहरी देश से आया हो।
The post बताएं, कहां हैं बाहरी मजदूर appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.
Post a Comment