बर्फ ने लगाई अपर शिमला में बे्रक

जिला में चोटियों ने फिर ओढ़ी सफेद चादर, कुफरी, नारकंडा, खड़ापत्थर व चौपाल में हिमपात

शिमला – जिला  शिमला में ताजा  बर्फबारी ने  जनजीवन को फिर अस्त-व्यस्त कर दिया है। जिला कुफरी, नारकंडा, चौपाल और खड़ापत्थर में फिर से हिमपात हुआ है। बर्फबारी के बाद जिला शिमला के ऊपरी क्षेत्रों के लिए दोपहर तक बसों की आवाजाही ठप रही। सड़क पर बर्फ के जमने से इक्का दुक्का वाहन की चलते दिखे। हिमपात के बाद समूचा जिला फिर से शीतलहर की चपेट में आ गया है। सुबह व शाम के साथ दिन के समय भी कड़ाके की ठंड पड़ रही है। ठंड ने जनता को फिर से घरों में कैद होने पर मजबूर कर दिया है। जिला शिमला में सबसे ज्यादा बर्फबारी रोहडू के खदराडा में रिकार्ड की गई है। खदराड़ा में 23 सेंटीमीटर बर्फबारी हुई है। कुफरी में 15 सेंटीमीटर हिमपात हुआ है, वहीं शिमला में भी पांच सेंटीमीटर तक बर्फ दर्ज की गई है। ताजा बर्फबारी के बाद जिला के ऊचांई वाले क्षेत्रों ने फिर से सफेद चांदर ओढ ली है। बर्फ को देखकर सैलानियों व बागबानों के फिर से चेहरे खिल गए है। जिला प्रशासन ने बर्फबारी के चलते वाहन चालकों को ऊपरी शिमला की यात्रा न करने का आग्रह किया है। बर्फबारी के कारण सुबह के समय रामपुर से शिमला के लिए बसें वाया मशोबरा और धामी होकर भेजी गई है। इसी तरह रोहड़ू-ठियोग सड़क खड़ापत्थर पर और चौपाल-शिमला सड़क खिड़की नामक स्थान पर बर्फबारी के कारण बाधित है। हिमपात से ऊपरी शिमला में काफी सख्या में सड़कें यातायात के लिए अवरुद्ध पड़ी हुई है। अधिक सड़कों पर वाहनों की रफ्तार थम गई है। शिमला शहर की ऊंची चोटी जाखू भी बर्फ से लकदक हो गई है. जबकि जिला के निचले क्षेत्रों में रुक-रुक कर  मूसलाधार वर्षा हुई है।

आगामी 24 घंटों के दौरान शुष्क रहेगा मौसम

मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने बताया कि पश्चिम विक्षोभ के प्रभाव से बारिश व बर्फबारी हो रही है। उन्होंने अगले 24 घंटों के दौरान मौसम के साफ होने का अनुमान जताया है।

The post बर्फ ने लगाई अपर शिमला में बे्रक appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.

Post a Comment

Latest
Total Pageviews