जन्मदिवस के उपलक्ष्य पर शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने की घोषणा, 221 बच्चों को बांटीं किताबें
शिमला-स्नातन धर्म सभा गंज बाजार स्कूल प्रबंधन समिति द्वारा शिक्षा मंत्री के जन्म दिवस के उपलक्ष्य पर पुस्तक एवं प्रोत्साहन राशि वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान शिक्षा मंत्री ने स्कूल में स्मार्ट क्लासेज के निर्माण के लिए विधायक निधि से तीन लाख रुपए की राशि देने की घोषणा की। उन्होंने सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए 21 हजार रुपए की राशि देने की घोषणा की। इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाचार्य विजय सिंह ठाकुर ने अपने संबोधन में विद्यालय की गतिविधियों का उल्लेख करते हुए बताया कि इस आयोजन में पहली से पांचवीं कक्षा तक के 13 नए दाखिल बच्चों को 700 रुपए प्रति बच्चा प्रोत्साहन राशि व पहली से आठवीं कक्षा तक के 221 बच्चों को किताबें मुख्यातिथि द्वारा प्रदान की गईं। उन्होंने बताया कि विद्यालय के शेष बच्चों को बाद में ये पुस्तकें दी जाएंगी। उन्होंने कहा कि स्नातन धर्म सभा शिमला द्वारा शिमला नगर में सामाजिक सरोकारों का निर्वहन अत्यंत जिम्मेदारी पूर्वक किया जा रहा है। लोगों की सहायता व सेवा के लिए सभा द्वारा समय-समय पर दायित्व की पूर्ति की जाती रही है। उन्होंने अध्यापकों व अभिभावकों को छात्रों को नशे से दूर रखने के लिए बच्चों पर निगरानी रखने को कहा। उन्होंने कहा कि नशा वर्तमान पीढ़ी के साथ-साथ आने वाली पीढ़ी के लिए भी चितंनीय है, जिससे स्वास्थ्य के साथ-साथ समाज व राष्ट्र की हानि होती है। उन्होंने कहा कि स्नातन धर्म विद्यालय शिमला द्वारा शिक्षण क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किया गया है । प्रदेश को अत्यंत सक्षम अधिकारी व सामाजिक व अन्य क्षेत्रों में कार्यकर्ता प्रदान किए हैं। उन्होंने स्कूल द्वारा किए गए कार्यों की सराहना करते हुए स्कूल को और अधिक गतिशील बनाने की आवश्यकता पर बल दिया। स्कूली बच्चों द्वारा शिक्षा मंत्री के जन्मदिवस के अवसर पर केक काट कर उनकी दीर्घायु की कामना की गई। इस अवसर पर स्कूल प्रबंधन कमेटी के अध्यक्ष अजय भागड़ा, उपाध्यक्ष अशोक गुप्ता, महा सचिव विनोद अग्रवाल, दीपक श्रीधर, कोषा अध्यक्ष रजनीश चैपड़ा के अतिरिक्त नगर निगम के पार्षद दीपक शर्मा, भाजपा जिला सचिव अजय शर्मा, रामकृष्ण दिप्टा, उपाध्यक्ष जिला शिमला संजय कालिया व शिक्षक एवं अभिभावक मौजूद रहे।
The post एसडी स्कूल में स्मार्ट क्लास रूम को तीन लाख appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.
Post a Comment