शिमला – मशोबरा के साथ लगते कई गांवों में पिछले चार दिनों से बिजली नहीं है। ऐसे में गांवों के लोगों सहित स्कूली बच्चों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। मशोबरा गांव के धारकुफ्टू कंडी, चैवण, शिलड़ू गांवों में पिछले तीन दिनों से बिजली नहीं है। पुराना ट्रांसमीटर लगाने की बजह से ब्लास्ट हो चुका है। पिछले सप्ताह भी एक पुराना ट्रांसफार्मर लगाने से वह ब्लास्ट हो गया था, जिससे बिजली तीन-चार दिन तक बाधित हो गई थी। इस बार भी ट्रांसमीटर के ब्लास्ट होने से बिजली के बगैर चार दिन हो गए हैं। यदि बिजली का खंभा या तार टूट जाती तो लोग हमेशा की तरह स्वयं ठीक कर भी देते, लेकिन इस बार ट्रांसफार्मर में दिक्कत की बजह से वह कुछ भी नहीं कर पा रहे। कई महीनों से बिजली गायब रहने की दिक्कतें आ रही हैं। बर्फबारी के समय तो यह गांव अंधेरे में डूब जाते हैं, जिससे आम लोगों को रोजमर्रा के कामों को करने में भारी दिक्कतें आती हैं। इसके बारे में जब भी शिकायत विभाग को की जाती है तो वह हर बार स्टाफ न होने का रोना रोते रहते हैं। आलम यह है कि बर्फ बारी के समय से लेकर हर बार गांव के लोग इक्कठे होकर खुद ही विद्युत आपूर्ति को बहाल करने मे लग जाते हैं, जो कि बिना जानकारी के उनके लिए जोखिम भरा है। पिछले सप्ताह भी चैवण गांव में हरा पेड़ विद्युत तारों के उपर झूल गया, जिससे दो दिन तक गांवों में विद्युत आपूर्ति बाधित रही। जब विभाग की ओर से शिकायत के बाद भी कोई नहीं आया तो स्थानीय लोगों ने अपने आप ही पेड़ को काटकर जैसे-तैसे विद्युत को बहाल कर दिया। ग्रामीणों का आरोप है कि विद्युत विभाग के कर्मी उनसे ठीक प्रकार से बात तक नहीं करते। उनका कहना है कि संबंधित बीट के जेई से जब इस बारे में बात करने की कोशिश की जाती है तो वह हर बार छुट्टी पर होने का बहाना बना देता है। विभाग के अधिकतर फ ोन बंद मिलते हैं, जो कर्मी फ ोन उठा लेते हैं वे भी टालमटोल करते रहते हैं। जिस कारण अब गांव के लोग बिजली जाने पर खुद ही समस्या के समाधान करने के लिए निकल पड़ते हैं जो कि उनकी जान के लिए खतरा है।
बच्चों की पढ़ाई में आ रही दिक्कत
विद्युत आपूर्ति के तीन दिन से ठप्प होने से स्कूलों के बच्चे परेशान हो गए हैं। इन दिनों बच्चों की बोर्ड की परीक्षाएं चली हैं। बच्चों को पढ़ाई करने में काफी परेशानी हो रही है। महिलाओं और बुजुर्गों के लिए तो परेशानी बहुत ज्यादा है। लोगों की प्रशासन से गुहार है कि विद्युत प्रशासन जल्द से जल्द काम चलाउ स्टाफ की नियुक्ति करे ताकि लोगों को अपनी जान को जोखिम में डाल कर विद्युत आपूर्ति करने के लिए मजबूर न होना पड़े।
The post मशोबरा में अंधेरा, जनता ने लगाई फटकार appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.
Post a Comment