शिमला – प्रदेश विश्वविद्यालय में बीते पांच साल से बंद पड़े होटल मैनेजमेंट कोर्स की दोबारा से शुरुआत होने जा रही है। इस कोर्स को चलाने के लिए पूरा इंफ्रास्ट्रक्चर एचपीयू में तैयार हो चुका है और अब सभी सुविधाओं के साथ यह कोर्स एचपीयू में शुरू होगा। एचपीयू के नए मल्टी फेकेल्टी भवन में होटल मैनेजमेंट कोर्स को चलाने के लिए पूरा इंफ्रास्ट्रक्चर और अलग विभाग तैयार किया गया है। यहां पर जहां इस कोर्स से जुड़े शिक्षकों के लिए फेकेल्टी कार्यालय बना कर तैयार किए गए हैं, वहीं छात्रों के लिए क्लासरूम और सबसे खास किचन, पेंट्री सहित रेस्टोरेंट का निर्माण भी किया गया है। पूरे इंफ्रास्ट्रक्चर को कोर्स की आवश्यकता के अनुसार ही तैयार किया गया है, अब छात्रों को लैब में होटल मैनेजमेंट के प्रेक्टिकल वर्क से जुड़े काम के लिए इस्तेमाल होने वाले इक्यूपमेंट्स और अन्य सामान लिया जाएगा। कोर्स के लिए ट्रेंड फेकेल्टी का भी प्रावधान वोकेशनल स्टडी सेंटर की ओर से इस कोर्स के लिए किया जा रहा है। टें्रड टीचर्स मिलने के बाद ही इस कोर्स की शुरूआत की जाएगी। सेंटर की चेयरपर्सन ने बताया कि एचपीयू के वोकेशनल स्टडी सेंटर में होटल मैनेजमेंट कोर्स की शुरूआत की गई थी, लेकिन बिना सुविधाओं के यह कोर्स एचपीयू में शुरू किया गया था, जिसकी वजह से इस कोर्स का एक ही बैच बैठाया गया और इसके बाद यह कोर्स बंद कर दिया गया था, लेकिन अब इस कोर्स के लिए एचपीयू के नए मल्टी फेकेल्टी भवन में दो फ्लोर का कार्य पूरा कर एचपीयू के नए डिपार्टमेंट तैयार किया गया है जहां इस कोर्स के अनुरूप ही सारा इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार किया गया है। यहां लैब, किचन के साथ ही हाउस कीपिंग की ट्रेनिंग के लिए भी एक अलग से रूम तैयार किया गया है। वहीं, स्मार्ट क्लासरूम के साथ ही सबसे ऊपर वाले फ्लोर में रेस्टोरेंट ओर रिसेप्शन भी बनाई गई है। अब इक्यूपमेंट की खरीद की प्रक्रिया के साथ ही ट्रेंड फेकेल्टी यहां भरी जाएगी जिसके बाद कोर्स शुरू किया जाएगा। बता दें कि एचपीयू के वोकेशनल सेंटर में वैसे तो होटल मैनेजमेंट कोर्स का अंतिम और पहला बैच वर्ष 2015 में पासआउट किया गया था। इसके बाद एचपीयू ने 2016 में इस कोर्स के लिए प्रवेश प्रक्रिया ही नहीं करवाई और इसके बाद आवेदन मांगें तो गए, लेकिन प्रवेश की प्रक्रिया को पूरा नहीं किया गया। छात्रों को कोर्स में प्रवेश न देने के पीछे एक बड़ी वजह यह थी कि एचपीयू ने बिना सुविधाओं के इस कोर्स को शुरू कर दिया था। एचपीयू के वोकेशनल सेंटर में होटल मैनेजमेंट के कोर्स को पढ़ाने के लिए न तो शिक्षक उपलब्ध थे और न कोर्स से जुड़ी हुई सुविधाएं एचपीयू के पास थीं। यहां तक कि छात्रों को प्रेक्टिकल ज्ञान देने के लिए किचन तक की व्यवस्था एचपीयू के पास नहीं थी।
सेंटर से मिला है दो करोड़ का बजट
एचपीयू को इस कोर्स से जुड़ी सुविधाएं जुटाने के लिए मिनिस्ट्री ऑफ टूरिज्म से 2 करोड़ की राशि मिली है। इसमें से एक करोड़ रुपया तो इस कोर्स के लिए भवन बनाने में खर्च किया गया है, जिसका यूसी अब भेजा जाएगा और आगामी 1 करोड़ की ग्रांट भी केंद्र से मांगी जाएगी।
The post एचपीयू में होटल मैनेजमेंट कोर्स जल्द appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.
Post a Comment