शिमला – शिमला में कोरोना वायरस के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है। इसके साथ ही लोगों को डीसी ऑफिस के बाहर विशेष रूप से काउंटर खोला गया है। जहां पर लोगों को सस्ते दामों मे मास्क दिए जा रहे हैं। वहीं, लोगों को कोरोना वायरस के प्रति भी जागरूक किया जा रहा है। यहां पर लोगों को 30 रुपए में तीन मास्क दिए जा रहे हैं। वहीं बात करें शहर की दुकानों में लोगों मास्क और सेनेटाइजर की खरीददारी अधिक देखी जा रही है। लेकिन कं पनी से सेनेटाइजर और मास्क कम आ रहे हैं। ऐसे में लोगों को बाजारों में यह आसानी से नहीं मिल पा रहे हैं। कोरोना वायरस के खौफ को देखते हुए शहर की दुकानों में भी दुकानदार मुंह पर मास्क बांध कर लोगों को सामान बेच रहे हैं। ऐसे में यह कहा जा सकता है कि शिमला में लोग अपने स्वास्थ्य के लिए काफी सतर्क दिख रहे हैं। डीसी ऑफिस के काउंटर पर 10 रुपए में मिल रहे हैं। आदर्श जेल कंडा शिमला द्वारा 20 रुपए प्रति मास्क की दर पर उपलब्ध करवाया जा रहा है, जबकि जिला प्रशासन इसका वितरण लोगों को 10 रुपए प्रति मास्क की दर से कर रहा है। जिला उपायुक्त अमित कश्यप ने बताया कि शेष 10 रुपए की राशि जिला रेडक्रॉस सोसायटी शिमला द्वारा वहन की जाएगी। मास्कों की जमाखोरी एवं मुनाफाखोरी के उद्देश्य से प्रति व्यक्ति मात्र दो मास्क उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। किसी भी व्यक्ति को दो से अधिक मास्क की जरूरत पड़ने पर उपायुक्त कार्यालय में लगे काउंटर से ले सकते हैं। जिला रेडक्रॉस सोसायटी के अध्यक्ष एवं उपायुक्त शिमला अमित कश्यप ने बताया कि लोगों की मांग के अनुरूप सोसायटी और जिला प्रशासन द्वारा उपलब्ध फेस मास्क के तहत 1600 फेस मास्क की बिक्री उपायुक्त कार्यालय परिसर में की गई। कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए एन 95 मास्क, सर्जिकल मास्क व हैंड सेनेटाइजर में मुनाफाखोरी रोकने के लिए थोक विक्रेता के लिए पांच फीसदी मुनाफा व रिटेलर के लिए 10 फीसदी मुनाफा दरें निर्धारित की है। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होंगे। थोक विक्रेता अपनी माल सूची 21 मार्च तक जिला खाद्य आपूर्ति नियंत्रक और ड्रग निरीक्षक के समक्ष प्रस्तुत करेंगे। इन उत्पादों की रेट लिस्ट भी प्रमुखता से दिखाएं ताकि आम जन को राहत दी जा सके।
The post डीसी ऑफिस के बाहर लोगों को बांटे जा रहे मास्क appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.
Post a Comment