सुन्नी अस्पताल में पानी की कमी,मरीज परेशान

सुन्नी – उपमंडल शिमला ग्रामीण के नागरिक अस्पताल सुन्नी में पेयजल की नियमित आपूर्ति न होने से मरीजों के साथ स्टाफ  को भी भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है। गर्मियां आरंभ होने से पहले ही दो जिलों के रोगियों को स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने वाले क्षेत्र के सबसे बड़े अस्पताल में पानी की किल्लत से सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य विभाग की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान उठ रहे हैं, तो पेयजल किल्लत के लिए अस्पताल प्रबंधन को भी जबावदेह माना जा रहा है। जानकारी के अनुसार अस्पताल को पानी की अनियमित आपूर्ति से अस्पताल के शौचालय बेहद गंदे पड़े है तो साथ ही सफाई व्यवस्था पर भी इसका असर पड़ रहा है। अस्पताल के सूत्रों के अनुसार अस्पताल को आबंटित किए जाने वाले पानी की मात्रा बेहद कम रहती है, जिस कारण पानी छत्त पर रखी टंकीयों तक पहुंच ही नहीं पाता है। साथ ही पानी की आपूर्ति भी नितमित नहीं हो पा रही है। पिछले कुछ दिनों से पानी की आपूर्ति सुचारू नहीं है। मुश्किल से पेयजल संयचित किया जा रहा है। नतीज़तन शौचालय में गंदगी का आलम है। गंदगी के कारण अस्पताल में महामारी फैलने का भी अंदेशा बना हुआ है। गौर है कि गत वर्ष गर्मियों में क्षेत्र में डायरिया भी फैल चुका है। गत वर्ष से चल रही पानी की किल्लत अभी तक बरकरार है। न तो सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य मंडल सुन्नी अथवा अस्पताल प्रबंधन ने इसे सुधारने के लिए कोई भी पुख्ता इंतजाम नहीं किए है। वहीं इन दिनों कोरोना का खौफ भी बरकरार है। जानकारों का कहना है कि अस्पताल में सफाई व्यवस्था दुरुस्त नहीं होगी, तो कोई भी बीमारी फैल सकती है। इस बारे सहायक अभियंता सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य उपमंडल सुन्नी मान सिंह ने बताया कि अस्पताल में पानी की नियमित आपूर्ति हो रही है फिर भी इस बारे जांच की जाएगी। वहीं पानी की किल्लत से अस्पताल प्रबंधन वाकिफ  है। जिसके लिए नवनियुक्त बीएमओ द्वारा अस्पताल में पानी की समस्या को दूर करने के लिए प्रयास भी किए गए हैं। बीएमओ सुन्नी डा. कवींद्र लाल ने बताया कि विभाग से समस्या पर चर्चा की गई है। शीघ्र ही अस्पताल में पानी की समस्या हल की जाएगी। सुन्नी में पेयजल किल्लत को पेयजल स्रोत में पानी की कम उपलब्धता को भी बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार वर्षों पहले कुछ सैकड़ों लोगों के लिए बनाए गए पेयजल स्रोत से शहरवासियों को पानी की उपलब्धता कम हो गई है। विभागीय अधिकारियों के अनुसार क्षेत्र के लिए एक और पेयजल लाइन की दरकरार है।

The post सुन्नी अस्पताल में पानी की कमी,मरीज परेशान appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.

Post a Comment

Latest
Total Pageviews