आखिर किस बात के हैं नियम

रामपुर में शहर के व्यापारी ही कर रहे नियमों की अवहेलना, लोडिंग-अनलोडिंग प्वाइंट के बाहर भी उतारा जा रहा सामान

रामपुर बुशहर – जब दिल किया सामान उतार दिया, कोई पूछने वाला नहीं। यह पंक्ति रामपुर के चौधरी अड्डे स्थित लोडिंग अनलोडिंग प्वाइंट की है। नियम भले ही बने हैं लेकिन उन्हें कौन फॉलो करे। यहां तक कि रामपुर के मुख्य व्यपारी ही नियमों की सरेआम उल्लघंना कर रहे हैं। जब नियम में यह साफ दर्शाया गया है कि एक समय में केवल दो ट्रक ही इस प्वाइंट पर अनलोड होंगे, बावजूद इसके एनएच के दायरे में भी भारी सामान उतारा जा रहा है। ऐसे में बेतरतीब ढंग से एक पिकअप गाड़ी से उतारी जा रही लोहे की पाइप से एक महिला के सिर में चोट लग गई। मौके पर साफ दिख रहा था कि सामान गलत ढंग से उतारा जा रहा है। लेकिन कौन इस बात का ख्याल रखे। जब कोई बोलने वाला ही नहीं है तो नियम फाइलों तक सीमित होकर रह जाते है। यहां बताते चलें कि जिस प्वाइंट पर मनमाने ढंग से भारी सामान उतारा जाता है वह शहर का सबसे व्यस्तम प्वाइंट है। वहीं हैरान करने वाली बात यह भी है कि जहां से अकसर यह भारी सामान जब दिल किया ले जाया जाता है वह भी व्यस्त जगह है। ऐसे में कभी भी इन भारी सामान से बड़ा हादसा हो सकता है। गुरुवार को भी बड़ा हादसा होने से टल गया। अगर पाइप का अगला हिस्सा जोरदार ढंग से लगता तो सिर में गंभीर चोटें आ सकती थीं। इस बारे में पुलिस को भी सूचित किया गया। पुलिस ने मौके पर आकर संबंधित गाड़ी का चालान काटा और वाहन चालक को हिदायत दी कि वह भविष्य में अनलोडिंग प्वाइंट पर ही गाड़ी लगाकर सामान उतारे। वहीं नगर परिषद का कहना है कि चौधरी अड्डे पर केवल दो ट्रकों के लोडिंग और अनलोडिंग का स्थान चयनित हैं। अगर दो से ज्यादा ट्रक यहां पर लग रहे है तो वह गलत है। संबंधित व्यक्ति के खिलाफ कारवाई होना तय है।

The post आखिर किस बात के हैं नियम appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.

Post a Comment

Latest
Total Pageviews