रोहडू बिजली बार्ड का उपभोक्ताओं पर पांच करोड़ बकाया, 21 मार्च से पहले बिजली बिल जमा नहीं किए तो काटे जाएंगे कनेक्शन
रोहडू-विद्युत बोर्ड रोहडू वृत के अंतर्गत आने वाले अधिकतर उपभोक्ताओं ने बिजली बिल नहीं चुकाए है। इसकी वजह से उपभोक्ताओं से विद्युत बोर्ड का पांच करोड़ का बकाया हो गया है। विद्युत बोर्ड ने उन उपभोक्ताओं को चेतावनी दी है, जिनके बिजली बिल एक हजार रुपए से अधिक है। यदि इन उपभोक्ताओं ने बिजली बिल 21 मार्च तक जमा नहीं किए, तो उनके बिजली कनेक्शन काट दिए जाएंगे। वहीं कनेक्शन काटे जाने के बाद फिर से कनेक्शन जोड़ने के लिए 250 रुपए अतिरिक्त उपभोक्ताओं से लिया जाएगा। यदि इस पर भी बकाया राशि जमा नहीं की गई तो उपभोक्ताओं को नई फाइल के दौर से गुजरना पड़ेगा। उपभोक्ताओं को न केवल पिछला बिल जमा करना होगा, बल्कि नई फाईल बनाने के लिए भी विभाग के चक्कर काटने होंगे। वहीं उपभोक्ताओं की माने तो समय पर बिजली बिल नहीं आते है। जबकि हर माह बिजली बिल दिए जाने का प्रावधान होना चाहिए है। कई क्षेत्रों में बिजली का बिल लेने के लिए मीटर रीडिंग आठ माह बाद ली जाती है। विभाग की ओर से सामान्यतः यह प्रक्रिया चार माह बाद ही चलाई जाती है। हर माह यदि बिजली बिल लेने व मीटर रीडिंग लेने की प्रक्रिया चलाई जाए तो उपभोक्ताओं को भी एक साथ भारी भरकम बिल देने राहत मिलेगी, तो दूसरी ओर विभाग के करोड़ों रुपए फंसने की समस्या का सामना बार-बार नहीं करना पड़ेगा।
The post बिजली बोर्ड के पांच करोड़ फंसे appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.
Post a Comment