शिमला – कोरोना वायरस के बारे में लोग भयभीत न हों बल्कि इस वायरस से बचने के लिए सावधानी बरतनी चाहिए। चिकित्सकों द्वारा दिए गए परामर्श की अक्षरःश अनुपालना की जानी चाहिए। नायब तहसीलदार जुन्गा अनुज शर्मा ने उपतहसील मुख्यालय पर तैनात विभिन्न विभागों के अधिकारियों और शिक्षण संस्थानों और पंचायत प्रतिनिधियों के साथ कोरोना वायरस के बारे जागरूक करने के लिए आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जुन्गा उप तहसील में लोगों को कोरोना वायरस के बारे में जागरूक करने के लिए विशेष अभियान चलाया गया है और लोगों को पोस्टर, सामूहिक वार्तालाप और पेंफलेट के माध्यम से कोरोना वायरस की जानकारी दी जा रही है। उन्होंने कहा कि नवीन कोरोना वायरस सर्वप्रथम चीन के वुहान शहर में निमोनिया के रोगियों में अचानक वृद्धि के रूप में सूचित हुआ है। इस रोग में खांसी, बुखार, सांस लेने में तकलीफ फ्लू जैसे लक्षण मिलते हैं। उन्होंने कोरोना वायरस से बचाव बारे जानकारी देते हुए कहा कि लोगों को खांसते व छींकते समय रूमाल अथवा कोई कपड़ा मुंह पर अवश्य रखना चाहिए और दूसरों से वार्तालाप करते समय उचित दूरी बनाए रखने के साथ-साथ कम से कम लोगों से हाथ मिलाएं। इसके अलावा भीड-भाड वाले स्थानों पर जाने से परहेज करें और मांस और अंडे को अच्छी तरह पकाकर खाएं तथा जंगली व पालतू जानवरों के साथ असुरक्षित संपर्क से बचें। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा कोरोना वायरस से निपटने के लिए अस्पतालों में विशेष व्यवस्था की गई है और खांसी, जुकाम व बुखार होने की स्थिति में लोगों को तुरंत अस्पताल में चैकअप करवाएं। उन्होंने सभी शिक्षण संस्थानों से आग्रंह किया कि वे कोशिश करें कि स्कूल परिसर में किसी प्रकार की भीड न जुटाएं और स्कूल समय के दौरान एक जगह ज्यादा बच्चों को एकत्रित न होने दें। इसके अतिरिक्त यदि किसी बच्चे को खांसी, जुकाम, बुखार का प्रकोप देखा जाए तो उस स्थिति में अध्यापक संबंधित बच्चे के अभिभावकों को तुरंत सूचित करें और अस्पताल में चैकअप करवाया जाए। उन्होंने बताया कि अध्यापक बच्चों को हाथ धोने, छींकने के दौरान मुंह ढकने टीशू के हस्तेमाल के बारे में जानकारी दें और बच्चों को यह भी सलाह दें कि हाथों से मुंह, नाक और आंखों को बार-बार न छुएं। इसके अतिरिक्त दरवाजे के हैंडल, स्वीच बोर्ड, डेस्कटोप, हैंड रेलिंग को बार-बार छूने से बचें।
The post कोरोना वायरस…डरकर नहीं, डटकर appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.
Post a Comment