शिमला – बीते बुधवार को देश व बालीवुड की जानी-मानी आदित्य पंचोली और जावेद खान की स्टारड्म फिल्म, टेलिविजन एवं अकादमी और स्थानीय एपी गोयल शिमला यूनिवर्सिटी के बीच एक एमओयू हस्ताक्षर किया गया। इस एमओयू पर एपी गोयल शिमला यूनिवर्सिटी की ओर से कुलपति प्रोफेसर डाक्टर रमेश कुमार चौधरी और फिल्म, टेलिविजन व म्यूजिक अकादमी की ओर से आदित्य पंचोली और जावेद खान मोहसीन शेख ने हस्ताक्षर किए। दोनों संस्थान मिलकर एपीजी शिमला में पढ़ने वाले छात्र, हिमाचली छात्र, भारत सहित विदेशी छात्रों को स्टारड्म फिल्म, टेलिविजन व म्यूजिक अकादमी के बैनर तले एपीजी शिमला यूनिवर्सिटी में फिल्म मेकिंग, टेलिविजन प्रबंधन, थियेटर सहित संगीत में सर्टिफिकेट कोर्स, डिप्लोमा व स्नातक की पढ़ाई के साथ-साथ अगले शैक्षणिक सत्र जुलाई से ट्रेनिंग उपलब्ध करवाने जा रहे हैं, जिसके प्रबंधन के लिए यूनिवर्सिटी प्रशासन ने पूरी तैयारी कर रखी है। इस अवसर पर एपीजी शिमला यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रोफेसर डाक्टर रमेश कुमार चौधरी ने कहा कि यह एपीजी शिमला यूनिवर्सिटी सहित हिमाचल प्रदेश के लिए गौरव की बात है कि देश के जाने-माने फिल्म प्रोडक्शन, टेलिविजन व म्यूजिक अकादमी के निर्माता आदित्य पंचोली और जावेद खान मोहिसिन शेख ने एपीजी शिमला यूनिवर्सिटी व हिमाचल प्रदेश को इस योग्य समझा। हमारे हिमाचल प्रदेश में अनेक प्रतिभावान छात्र-छात्राएं हैं, पर उन्हें निखारने के लिए प्लेटफॉर्म नहीं मिलता और अब एपीजी शिमला यूनिवर्सिटी यह अवसर अपने ही प्रदेश में उपलब्ध करवाने जा रहा है ताकि छात्र-छात्राएं फिल्म मेकिंग, एक्टिंग, टेलिविजन प्रोडक्शन, म्यूजिक और संगीत में पढ़-लिख व ट्रेनिंग हासिल कर रोजगार सृजित कर सकें और दूसरों को भी रोजगार प्रदान कर सकें। कुलपति चौधरी ने कहा कि एपीजी शिमला यूनिवर्सिटी में शुरुआत में एक्टिंग, म्यूजिक, फिल्म-मेकिंग वाले सर्टिफिकेट कोर्स, डिप्लोमा कोर्स और तीन वर्षीय स्नातक कोर्स चलाए जाएंगे, और स्टारड्म फिल्म, टेलिविजन व म्यूजिक अकादमी एपीजी शिमला यूनिवर्सिटी को अनुभवी ट्रेनर, व्यावसायिक लेक्चरर के साथ प्रोडक्शन के सभी प्रकार के उपकरण भी प्रदान करेगा। कुलपति ने कहा कि इस तरह के कोर्स करवाने के लिए पहले माता-पिता अपने बच्चों को बॉम्बे भेजने से हिचकिचाते थे, लेकिन अब अपने ही प्रदेश में एपीजी शिमला यूनिवर्सिटी यह अवसर प्रदान करने जा रहा है। उन्होंने कहा कि यूनिवर्सिटी में बॉलीवुड से फिल्म-निर्माता व सेलेब्रिटी भी समय-समय पर छात्रों को ट्रेनिंग देते रहेंगे, और छात्रों को फिल्म इंडस्ट्री में भी ट्रेनिंग व फिल्मों में जाने का मौका मिलेगा।
The post आदित्य पंचोली-एपीजी यूनिवर्सिटी में करार appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.
Post a Comment