सड़क निर्माण में देरी पर एसडीएम से मिले लोग

टिकराल क्षेत्र की तीन पंचायतों का सहारा है तांगनू सड़क, लोगों ने जल्द मांगा समाधान

रोहडू-रोहडू उपमंडल की दूर-दराज़ टिकराल क्षेत्र की तीन पंचायतों पेखा, तागनू जांगलिख व दिउदी मायला के हजारों लोगों को जोड़ने वाली सड़क टिक्करी से तांगनू व जांगलिख के निर्माण में देरी के चलते लोनिवि के प्रति रोष व्याप्त है। सड़क निर्माण में लेट-लतीफी को लेकर विकास संघर्ष के सदस्य इससे पहले लोनिवि व प्रशासन से मिल चुके है। जिस पर उन्हे 15 मार्च तक सड़क निर्माण कार्य शुरू होने का आश्वासन मिला था। लेकिन कार्य शुरू नहीं होने पर लोगों ने रोहडू में प्रदर्शन का रास्ता अख्तीयार करने का फैसला लिया था। इस पर विकास समिति का एक प्रतिनिधिमंडल एसडीएम रोहडू बीआर शर्मा से मिला। जिस दौरान उन्होंने अपनी मांगों को विस्तार से रखा। स्थानीय लोगों की मांग के आधार पर एसडीएम रोहडू ने विभाग को इस मामले को गंभीरता से लेने को कहा है। वहीं लोगों को आश्वासन दिया है कि इस सड़क का कार्य आगामी 20 मार्च तक शुरू कर लिया जाएगा। विकास संघर्ष समिति ने एसडीएम रोहडू के आश्वासन को मानते हुए अपना निर्णय फिलहाल बदला है, लेकिन इसके बाद भी अगर विभाग कार्य शुरू नहीं करता है, तो वे सैंकड़ों लोगों के साथ लोनिवि के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे। इस अवसर पर प्रधान ग्राम पंचायत तांगनू जांगलिख भगत चंद गुप्ता, राजेद्र घामटा, संजीव बगबान, अनूप नेगी, संजीव मेहता, दिवान सिंह, बलवीर सिंह, प्रीतम सिंह, चेत राम, कपील देव, संजय, शिशांत व प्रेम शांउटू मौजूद रहे।

 

The post सड़क निर्माण में देरी पर एसडीएम से मिले लोग appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.

Post a Comment

Latest
Total Pageviews