ठियोग-राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ एवं प्राथमिक शिक्षक संघ ठियोग ने प्रदेश सरकार के अलावा शिक्षा विभाग का ध्यान आकर्षित करते हुए पाठशालाओं में आ रही समस्याओं को लेकर कहा है कि प्राथमिक पाठशालाओं में जल वाहक एवं सफाई कर्मचारी की कोई व्यवस्था नहीं है। पिछले कई वर्षों से प्राथमिक स्कूल बिना जलवाहक के ही संचालित है। इन्होंने कहा है कि ठियोग शिक्षा खंड के 76 प्राथमिक विद्यालयों में लगभग 40 विद्यालयों में जलवाहक अथवा सफाई कर्मचारी नहीं है। अध्यापकों को स्वयं यह कार्य करने पड़ रहे हैं। विद्यार्थियों से यह कार्य नहीं करवाए जा सकते। साथ ही साथ वर्ष 2018 से प्राथमिक विद्यालयों में नर्सरी कक्षाएं आरंभ की गई है। जिनके लिए सरकार ने नर्सरी प्रशिक्षित अध्यापकों को नियुक्ति की बात मानी थी, लेकिन अभी तक ऐसी कोई व्यवस्था नहीं की गई हैं। यह अतिरिक्त कार्य भी प्राथमिक अध्यापकों को सौंपा गया है। राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष रमेश अत्री, प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष रामदत्त भारद्वाज, सचिव केवलराम शर्मा, महिला विंग की अध्यक्ष राधा हेटा एवं महासचिव गीता शर्मा ने सरकार से आग्रह किया है कि उक्त समस्याओं के निपटारे के लिए शीघ्र उचित कार्रवाई अमल में लाई जाए।
The post प्राथमिक स्कूलों में जलवाहकों के खाली पदों को भरने की उठाई मांग appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.
Post a Comment