शिमला सिटी में कैश के लिए इधर-उधर भटकते नजर आए लोग, बच्चों की फीस भी रुकी
शिमला-शिमला रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की ओर से यस बैंक में कैश निकासी की लिमिट तय करने पर हिमाचल प्रदेश में इस बैंक से जुड़े उपभोक्ताओं की परेशानी बढ़ी है। आरबीआई ने यस बैंक की निकासी सीमा तय कर दी है। इसके चलते ग्राहक केवल एक माह में 50 हजार रुपए ही निकाल पाएंगे। तीन अप्रैल तक यह रोक लगी रहेगी। शिमला में यस बैंक की टिब्बर हाउस शाखा के बाहर शुक्रवार को उपभोक्ताओं की दिन भर काफी भीड़ लगी रही। लोगों को इस दौरान बैंक में पैसे तो जमा किए जा रहे थे, लेकिन निकासी को लेकर लिमिट तय थी। आरबीआई के आदेश के बाद ऑनलाइन भी पैसे न ही मिल रहे हैं। यस बैंक में सुबह से ही लोग पहुंच रहे थे और अपने एटीएम और ऑनलाइन संबंधी शिकायतों के बारे में भी पूछताछ कर रहे थे। लोगों का कहना है कि इस तरह से बिना नोटिफिकेशन किए जाने से काफी दिक्कतें आ रही हैं। खास तौर पर कारोबारियों का कहना है कि यस बैंक में कर्मचारियों की महीने की पेमेंट तक फस गई है। एटीएम ब्लॉक कर दिए गए हैं। ऐसे में बच्चों की फीस जमा करवाने में भी लोगों को समस्या आ रही है। शिमला के कारोबारी अजय वर्मा ने बताया कि अचानक से उनके एटीएम ब्लॉक होने से काफी परेशानियां आ रही हैं। हाथ में एक भी पैसा नहीं है अब बैंक से पैसे नहीं निकाल सकते। इसका सीधा-सीधा असर कारोबार पर ही पड़ेगा। उन्होंने बताया कि यस बैंक की सर्विस अच्छी रहती थी। इसलिए इस बैंक में अधिकतर उपभोक्ताओं ने अपने अकाउंट खोले हैं। इसके साथ ही यह बैंक सेविंग के लिए भी उपभोक्ताओं को छह प्रतिशत का इन्वेसट देता है। येस बैंक में इसलिए पैसे जमा करते थे कि क्योंकि सेविंग पर ब्याज ज्यादा था. अब यहां भटक रहे हैं। उन्होंने बताया कि बैंक में एक व्यक्ति आया, जिसने 5 हजार रुपए जमा करवाए। जमा करने पर कोई रोक नहीं है। यही कारण है कि इस बैंक में कारोबारी अधिक जुड़े हैं, लेकिन आरबीआई की इस निर्णय से लोगों को काफी दिक्कतें पेश आ रही हैं।
The post यस बैंक में एटीएम ब्लॉक, लोग परेशान appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.
Post a Comment