चौपाल – कोरोना वायरस को लेकर उपमंडल में की जा रही अव्यस्था पर चौपाल कांग्रेस ने कड़ी आपति जताई है। ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सुरेंद्र मोहन मैहता व नगर पंचायत अध्यक्ष चंद्र मोहन ठाकुर ने पत्रकारवार्ता में कहा कि आज जब केवल भारत मे ही नही पूरे विश्व मे महामारी का रूप ले चुके कोरोना वायरस को रोकने के लिए मुहिम चलाई गई है। ऐसे में प्रदेश सरकार की लापरवाही के चलते चौपाल निर्वाचन क्षेत्र में लोगों को इस बीमारी से बचाव के लिए सेनेटाइजर और मास्क उपलब्ध नहीं हो रहे है। ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मैहता ने कहा कि नेरवा, चौपाल व कुपवी सिविल अस्पताल तथा ग्रामीण क्षेत्रों में चल रहे स्वास्थ्य केंद्रों में चिकित्सकों सहित स्वास्थ्य कर्मियों के दर्जनों पद रिक्त पड़े है ऐसे में इस महामारी को कैसे रोका जाएगा। मैहता ने निर्वाचन क्षेत्र चौपाल के विधायक बलवीर सिंह वर्मा को आढ़े हाथों लेते हुए कहा कि कोरोना वायरस को लेकर चौपाल की जनता दहशत में है। इसके बावजूद विधायक ने अभी तक न तो क्षेत्र का दौरा किया और न ही चौपाल, नेरवा व कुपवी में स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया। उधर नगर पंचायत अध्यक्ष चंद्रमोहन ठाकुर ने कहा कि कोरोना से निपटने के लिए चौपाल नगर पंचायत ने कमर कस ली है। नगर पंचायत के सभी वार्ड सदस्य घर-घर जाकर लोगों को इस बीमारी के बारे में जागरूक कर रहे हैं। इसके साथ-साथ चौपाल बाजार के सभी होटल व ढाबों की चेकिंग की जा रही है।
The post चौपाल में नहीं मिल रहे मास्क, कांगे्रेस उखड़ी appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.
Post a Comment