शिमला में सावधानी बरत रहे लोग

शिमला – शिमला में मेडिकल, किराना, दूध, ब्रेड व सब्जी की दुकानें खुलते ही लोग घरों से निकल पड़े। लोग घर से बाहर निकलकर जरूरी वस्तुओं की खरीददारी कर रहे है। इससे दुकानों पर खासी भीड़ नजर आनी लगी हैं। कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए लोग सामान खरीदते समय खुद भी एहतियात बरत रहे हैं और दुकानदार भी उचित दूरी रखकर दुकानों के बाहर गोले बनाकर लोगों को रोक रहे हैं और सामान बेच रहे हैं। शिमला में बीते 24 घंटों में कर्फ्यू उल्लंघन के एक दर्जन के करीब मामले सामने आए हैं। कई जगह उल्लंघन करने वालों पर पुलिस का डंडा भी चला। शिमला जिला में अभी तक कोरोना वायरस के संक्रमण का पॉजिटिव मामला सामने नहीं आया है, जबकि कांगड़ा जिला में तिब्बती मूल के एक बुजुर्ग की मौत हुई है, वहीं कोरोना संक्रमित लोगों का इलाज टांडा अस्पताल में चल रहा है। ऐसे में लोग स्वयं सावधानी बरत कर इस बीमारी से बच रहे हैं।

The post शिमला में सावधानी बरत रहे लोग appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.

Post a Comment

Latest
Total Pageviews