तीन दिन में पागल कुत्तों ने नोच डाले 28 लोग, जातर के दौरान खूंखार हुआ बेकाबू
नेरवा-मौसम के गर्म होते ही नेरवा क्षेत्र में डॉग बाईट के मामलों में एकाएक वृद्धि हो जाती है। अभी गर्मी के मौसम का आगाज मात्र ही हुआ है और क्षेत्र में पागल कुत्तों का आतंक शुरू हो गया है। आये दिन डॉग बाईट के मामले सामने आने शुरू हो गए हैं। पागल कुत्तों ने मात्र तीन दिनों में 28 लोगों को अपना शिकार बना डाला है। कुछ रोज पहले जहां भराणू में पागल कुत्ते ने एक बच्चे को अपना शिकार बना डाला, वहीं थरोच क्षेत्र के मशरांह में चल रही ऐतिहासिक जातर के समापन वाले दिन बेकाबू हुए एक पागल कुत्ते ने 22 लोगों को नोच डाला, जिनमें से तीन महिलाओं की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें शिमला ले जाया गया है, जहां पर उनका उपचार चल रहा है। शुक्रवार मशरांह में चल रही जातर के समापन पर दस हजार से अधिक लोगों की भीड़ के बीच अचानक एक हट्टा-कट्टा पागल कुत्ता आ घुसा एवं उसने एक-एक कर लोगों पर हमला करना शुरू कर दिया। भीड़ देख कर यह खूंखार और भी अधिक उग्र हो गया और जो भी सामने आया उसी पर धावा बोल दिया। कुत्ते ने हमला कर एक महिला का मुंह नोच कर मांस निकाल दिया एवं दो अन्य महिलाओं को मुंह और टांगों पर हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया। हमले में घायल लहटाडी निवासी कमला देवी की टांग, चींग निवासी बिमला देवी व संनणु निवासी राम प्यारी के मुंह को कुत्ते ने बुरी तरह नोच डाला है। इसके आलावा 19 अन्य लोग भी इस खूंखार के शिकार हुए हैं, जिनको नेरवा अस्पताल में टिटनेस व एंटी रेबीज वैक्सीन दिए गए हैं। इसके अतिरिक्त नेरवा शहर में भी पागल कुत्ते सक्रिय हो गए हैं। बीते दिनों पागल कुत्ते ने नेरवा में कई लावारिस पशुओं को काट डाला एवं रविवार को भी नेरवा में सुबह-सुबह ही पांच लोगों एवं एक गाय को कुत्ते ने अपना शिकार बना दिया। स्थानीय लोगों ने सरकार व प्रशासन से मांग की है कि लोगों को आतंक का पर्याय बन चुके इन खूंखार हो चुके पागल कुत्तों के आतंक से निजात दिलवाने के लिए उचित कदम उठाए जाएं एवं उपमंडल चौपाल के समस्त स्वास्थ्य संस्थानों में पर्याप्त मात्रा में टिटनेस एवं एआरवी (एंटी रेबीज वैक्सीन) उपलब्ध करवाए जाएं। यह भी मांग की गई है कि पशु पालन विभाग को निर्देश देकर नेरवा में घूम रहे लावारिस पशुओं को एंटी रेबीज वैक्सीन दिया जाए, ताकि इनसे रेबीज फैलने की आशंका न रहे। उधर इस विषय में खंड चिकित्सा अधिकारी नेरवा डा. अंकुश से बात करने पर उन्होंने बताया कि फिलहाल नेरवा में एआरवी पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है एवं इसकी और डिमांड भेज दी गई है। उन्होंने कहा कि नेरवा में डॉग बाईट की रिपोर्ट एसडीएम चौपाल को भी भेज दी गई है।
The post नेरवा में बेलगाम कुत्तों का आतंक appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.
Post a Comment