शिमला-शिमला में कोरोना वायरस का खौफ जनता में साफ तौर पर देखा जा रहा है। शिमला के बाजारों में शनिवार को गिने चुने लोग ही पहुंचे। कोरोना के खौफ को देखते हुए लोग अब अपने घरों तक ही सिमट कर रह गए है। हालांकि कोरोना वायरस से लड़ने के लिए लोगों को यह निर्णय काफी मददगार साबित भी हो सकता है। कोरोना वायरस के चलते शिमला में रविवार को जनता कर्फ्यू के लिए शनिवार से ही तैयार दिखी। वहीं कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते लोगों में खाने पिने का सामान को इकट्टा करने की होड लगी हुई है। लोग राशन और सब्जियों की खरीदारी एक साथ करना चाह रहें है। ऐसे में दामों में भी उछाल देखा जा रहा है। इसी को ध्यान में रखते हुए उपायुक्त शिमला अमित कश्यप ने बताया कि शिमला नगर व साथ लगते उपनगरों में सब्जियों के दामों पर नियंत्रन रखने के लिए , सब्जी विक्रेता संघ के पदाधिकारियों को सब्जी के दामों की वृद्धि को रोकने के लिए उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि सब्जी के दाम प्रतिदिन के आधार पर जिला नियंत्रक खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले द्वारा तय किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि इस संबंध में निगरानी व जांच कार्य भी किया जाएगा। सब्जी की दरें बढ़ाने अथवा अनियमितता बरतने बारे विक्रे ता के प्रति कठोर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि सब्जी मंडी क्षेत्र में विक्रेता साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें। दुकानदार मास्क लगाएं तथा सेनेटाइजर व निरंतर साबुन के साथ हाथ धोने की प्रक्रिया को अपनाना सुनिश्चित करें ताकि किसी प्रकार के संक्रमण से बचा जा सके।
समय पर खरीद लें आवश्यक चीजें
शिमला में तीन दिनों तक लगातार बाजार बदं रहेगें। ऐसे मे ंआपकों को आवश्यक वस्तुओं के लिए दिक्कतों का सामना करना पड सकता है। ऐसे में समय रहते ही आवश्यक वस्तुओं की खरीददारी कर ले ताकि आपकों दिक्कतों का सामना न करना पडे़।
The post सब्जियों के दामों पर नियंत्रण रखने के दिए निर्देश appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.
Post a Comment