जमीन पर नजर आएगी स्मार्ट सिटी

शिमला – शिमला में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत किए जाने वाले कार्यों को अब जल्द शुरू किया जाएगा। यह प्रोजेक्ट पिछले कई सालों से शिमला में चल रहा है, लेकिन वर्तमान में इस प्रोजेक्ट के तहत किए जाने वाले कार्यों को ग्राउंडफ्लोर पर जल्द देखा जाएगा। इस प्रोजेक्ट के तहत नगर निगम शिमला हर संभव प्रयास कर रहा है। इस प्रोजेक्ट के तहत किए जाने वाले कई कार्य पिछले कई सालों से शुरू ही नहीं किए गए थे, जिसे देखते हुए स्मार्ट सिटी के एमडी पंकज राय ने इस कार्य को अब जल्द शुरू करने के लिए हर विभाग को उचित निर्देश दिए गए हैं। इसी के तहत नगर निगम द्वारा 31 मार्च तक सभी प्रोजेक्टों के लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी की जानी है। बताया जा रहा है कि स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट को जल्द से जल्द शुरू करने के लिए अधिकतर प्रोजेक्टस के टेंडर कॉल कर दिए गए हैं। ऐसे में यह साफ है कि टेंडर प्रक्रिया पूरी होते ही अप्रैल माह में इस प्रोजेक्ट के कार्य जमीनी स्तर दिखने शुरू हो जाएंगे। हाल ही में (बीओडी) की बैठक में स्मार्ट सिटी के 130 करोड़ रुपए के आठ प्रोजेक्टों को शुरू करने की प्रशासनिक मंजूरी भी दी गई है। इसके अलावा बीओडी द्वारा करीब 450 करोड़ के प्रोजेक्टों को भी मंजूरी दी गई है। अब नगर निगम पूरी तरह से स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में काम कर रहे विभागों द्वारा कार्य शुरू करने के लिए किसी तरह की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं करेगा। स्मार्ट सिटी के एमडी पंकज राय ने भी स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट से शामिल विभागों को भी निर्देश दिए हैं कि स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के लिए किए जाने वाले कार्यों में तेजी लाएं। शहर में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत प्रस्तावित प्रोजेक्ट अब जमीन पर दिखने शुरू हो जाएंगे। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में छोटा शिमला से कुसुम्पटी से एलीवेटिव वॉक बनाई जाएगी, जबकि बालूगंज में सड़क को चौड़ा कर स्मार्ट स्कूल बनाने, रिज मैदान पर गांधी की प्रतिमा के पास म्यूजिकल फब्बारे लगाने और वार्ड की नालियों को दुरुस्त किया जाएगा। यह कार्य जल्द शुरू किया जाना है। वहीं खास बात तो यह है कि इस बार बीओडी की बैठक में यह अहम निर्णय यह भी रहा था कि शिमला शहर को स्मार्ट बनाने के लिए शहर में कार्यान्वित किए जा रहे स्मार्ट सिटी प्रोजेक्टों के कार्यालय में किसी भी तरह के कागज का इस्तेमाल नहीं होगा। स्मार्ट सिटी का हर प्रोजेक्ट पेपरलैस होगा। सरकार ने आदेश दिया है कि स्मार्ट सिटी का काम सच में स्मार्ट होना चाहिए। प्रोजेक्ट की रिपोर्ट तैयार करने से लेकर सभी तरह के पत्राचार पीडीएफ फारमेट में दिए जाएंगे, ताकि कागज का इस्तेमाल न हो और कागज बचाकर शहर को स्मार्ट बनाया जा सके। पेपरलैस काम को बढ़ावा देने के लिए नगर निगम शिमला भी ई-प्रणाली से जुड़ने जा रहा है। इस प्रणाली को अपनाने के बाद निगम के सभी काम ऑनलाइन हो जाएंगे।

The post जमीन पर नजर आएगी स्मार्ट सिटी appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.

Post a Comment

Latest
Total Pageviews