डस्टबिनों और वार्डों में चारों तरफ फैले कूड़े की समस्या का स्थायी समाधान को बैठक में बनाई रणनीति
ठियोग – ठियोग नगर के डस्टबिनों और वार्डों में चारों तरफ फैले कूडे़ को उठाने और इस समस्या का स्थायी हल खोजने के लिए कार्यकारी अधिकारी अनिल चौहान की अध्यक्षता में पार्षदों, विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं ने मिलकर ठियोग नगर परिषद कार्यालय में एक बैठक आयोजित की गई। इस दौरान बैठक में पार्षदों और स्वयंसेवी संस्थाओं के सदस्यों के बीच गरमागर्म माहौल दिखाई दिया। बैठक में रोटरी क्लब, गोवर्धन समिति, आस्था फाउंडेशन, हलवाई ढाबा चाट यूनियन व व्यापार मंडल के अध्यक्षों ने नगर में चारों तरफ फैली गंदगी की समस्या का कोई ठोस व स्थायी समाधान निकालने में विफल नगर परिषद की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान उठाए। इस समस्या से निपटने के लिए इन्होंने सफाई व्यवस्था सुधारने व कूड़ा प्रबंधन के लिए सुझाव भी दिए। अधिकतर पार्षदों व संस्थाओं ने नगर में सफाई ठेकेदार व नप के स्थाई सफाई कर्मचारियों की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए और कार्यकारी अधिकारी से नगर में हर वार्ड पार्षद को सफाई कर्मचारियों का नियंत्रण देने का आग्रह किया। आस्था फाउंडेशन के उपाध्यक्ष सुनील शर्मा ने कहा कि नगर में घरों से कूड़ा उठा कर सफाई कर्मचारी डस्टबिनों में डाल रहे हैं, जिससे पूरे नगर में कूड़ा बिखरा हुआ है और सफाई व्यवस्था बेहद खराब हो गई है। रोटरी क्लब के अध्यक्ष डाक्टर बीएस नेगी ने समस्या का स्थायी हल निकालने के लिए जोर दिया। पार्षद विवेक थापर ने कहा कि नगर में गंदगी के कारण पर्यटकों में भी नगर की छवि बिगड़ रही है। उन्होंने नगर में कूड़ा प्रबंधन की समस्या के लिए प्रशासन से भी सहयोग की अपील की। पूर्व अध्यक्ष शांता शर्मा ने सफाई ठेकेदार के पास कर्मचारी की संख्या कम होने की बात कही और कहा कि हर वार्ड में जनसंख्या व भौगोलिक स्थिति के आधार पर सफाई कर्मचारी पार्षदों के सुपुर्द किए जाएं और पार्षदों को सफाई करवाने का जिम्मा दिया जाए। व्यापार मंडल के अध्यक्ष अजय ठाकुर ने भी सूखा व गीला कूड़ा अलग लेने का सुझाव देते हुए कर्मचारियों के काम न करने का आरोप लगाया। पार्षद कमला ने अधिक कर्मचारी रखने पर जोर दिया। अध्यक्ष वंदना सूद ने ठियोग नगर में कूड़ा प्रबंधन के लिए कई दशकों तक कोई प्रयास न किए जाने पर सवाल उठाया। शीला वर्मा, अनिल सहित अन्य पार्षदों व नागरिकों ने भी अपने सुझाव दिए। नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी अनिल चौहान ने बैठक के अंत में कहा कि घरों से ही गीले व सूखे कूड़े के बंडल बनाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि कूड़ा प्रबंधन की समस्या पर सरकार से बात करने के लिए पार्षदों व नागरिकों की एक समिति बनाई जाएगी जो सूखे कूड़े को शिमला लाने की अनुमति लेने का प्रयास सरकार से करेगी। इसके अलावा पुराने डंपिंग स्थल पर वैलिंग मशीन लगाने व इस जगह के लिए एफसीए की अनुमति लेने की प्रक्रिया को तेज किया जाएगा। बैठक में निर्णय किया गया कि सातों वार्डों में सफाई कर्मचारियों को अनुपात में पार्षदों के सुपुर्द किया जाएगा। नगर में फिलहाल लगे कूड़े के ढेरों को हटाने के लिए अतिरिक्त कर्मचारी तैनात करने पर भी सहम्मति जताई गई।
The post ठियोग में अलग-अलग उठेगा गीला और सूखा कूड़ा appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.
Post a Comment