शिमला में पोषण अभियान के तहत उपायुक्त अमित कश्यप ने जारी किए निर्देश
शिमला-उपायुक्त शिमला अमित कश्यप ने बुधवार को पोषण अभियान के तहत जिला अभिसरण समिति की बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने पोषण हटाए जाने, परामर्श व जागरूकता प्रदान कर स्कूल न जाने वाले बच्चों तथा एनिमिया दूर करने के लिए सक्त्रिय व गंभीर प्रयास करने के बैठक में निर्देश दिए। उन्होंने गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण एवं आंगनवाड़ी केन्द्रों पर पेयजल व शौचालय की व्यवस्था सुनिश्चित करने के संबंध में विस्तार से चर्चा की। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को सभी नीजि, सरकारी एवं आंगनवाड़ी केंद्रों में पढ़ रहे बच्चों के आई कार्ड पर बल्ड ग्रुप दर्ज करवाने के आवश्यक निर्देश दिए, ताकि आपातकाल स्थिति में बच्चों को खून की जरूरत पड़ने पर जल्द उपलब्ध करवाया जा सके। उन्होंने भारत सरकार के महिला एवं बाल विकास द्वारा संचालित पोषण अभियान के तहत विभिन्न विभागों के समन्वय से कुपोषण के स्तर में कमी लाने के आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने जिला के विभिन्न क्षेत्रों में जन्म के समय शिशु वजन में कमी को दूर करने के लिए संबंधित विभागों को जागरूकता शिविर आयोजित करने के आदेश दिए, ताकि स्थिति को और बेहतर किया जा सके। उन्होंने स्कूल न जाने वाली किशोर लड़कियों के माता पिता से परामर्श करने को कहा, ताकि हर बच्चा स्कूल पंहुच सके। जिला कार्यक्रम अधिकारी ईरा तनवर ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला शिमला में 8 मार्च,2020 से 22 मार्च,2020 तक पोषण पखवाड़े का आयोजन किया जा रहा है। उपायुक्त ने बताया कि पखवाड़े को आयोजित करने का उदेश्य हर घर तक सही पोषण जिसमें पौष्टिक आहार, साफ पानी और खाने पीने की सही प्रथाओं का संदेश पंहुचाना है, ताकि जिला का हर घर अपने परिवार को सही पोषण देने के लिए जागरूक हो सके। उपायुक्त ने इस पखवाड़े को सफल बनाने के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को एकजुट होकर प्रयास करने के निर्देश दिए, ताकि अभियान का उद्ेश्य सफल हो सके। इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त अपूर्व देवगन, उप-मंण्डलाधिकारी शिमला शहरी नीरज चांदला उपमंडलाधिकारी शिमला ग्रामीण नीरज गुप्ता, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जितेंद्र चौहान एवं जिला के बाल विकास परियोजना अधिकारी व अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
The post आई कार्ड पर दर्ज करें ब्लड ग्रुप appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.
Post a Comment