फर्जी डिग्रियां… सभी यूनिवसिर्टी की हो जांच

शिमला-विद्यार्थी परिषद शिक्षा के निजीकरण में विरोध को लेकर 2011 से ही आंदोलनरत रही है। पिछले कई दिनों से निजी शिक्षण संस्थानों के फर्जीवाड़े को लेकर विद्यार्थी परिषद आंदोलन भी कर रही थी और नियामक आयोग का घेराव भी विद्यार्थी परिषद ने किया था। परिणामस्वरूप सोलन के एक निजी विश्वविद्यालय में पुलिस द्वारा छापा मारा गया। विश्विद्यालय में कई फर्जी डिग्रियां मिली हैं। कई परीक्षा पत्रों में विद्यार्थियों द्वारा बिना पेपर दिए अंक दिए जाना एवं कई हजारों ऐसी डिग्रियां हैं, जिसकी अनुमति विश्विद्यालय को नहीं थी उसके बाबजूद डिग्रिया किस आधार पर तैयार की गईं। ऐसी अनियमितताएं अभी तो मात्र एक निजी विश्विद्यालय में मिली हैं, लेकिन विद्यार्थी परिषद का मानना है कि ऐसी अनियमितताएं कई निजी विश्विद्यालयों में हैं और इन सभी निजी विश्विद्यालयों की जांच की जानी चाहिए। शिमला सहित प्रदेश में कई विश्विद्यालयों में डिग्रियां बेचने का काम किया जा रहा है इसके साथ ही छात्रों से भारी भरकम फीस वसूलने का काम भी निजी विश्विद्यालय कर रहे हैं, जिसके ऊपर कोई नियंत्रण हिमाचल प्रदेश निजी शिक्षण नियामक आयोग का नहीं है। इसका कारण भृष्ट नियामक आयोग के अध्यक्ष के साथ-साथ नियामक आयोग की सतर्कता निजी शिक्षण संस्थानों की तरफ न होना है। प्रदेश मंत्री राहुल राणा ने कहा कि विद्यार्थी परिषद प्रदेश सरकार और नियामक आयोग से यह मांग करती है कि जल्द से जल्द सभी निजी शिक्षण संस्थानों का निरीक्षण किया जाए और उन सभी संस्थानों में जांच बिठाई जाए, जिनके खिलाफ ऐसी शिकायतें बार बार आती हैं ताकि निजी शिक्षण संस्थानों का गोरख धंधा सबके सामने आ सके और प्रदेश में अच्छा शैक्षणिक वातावरण बनाया जा सके। अगर जल्द से जल्द कार्रवाई निजी शिक्षण संस्थानों के खिलाफ नहीं होती है तो विद्यार्थी परिषद प्रदेश व्यापी आंदोलन खड़ा करने से गुरेज नहीं करेगी।

 

 

The post फर्जी डिग्रियां… सभी यूनिवसिर्टी की हो जांच appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.

Post a Comment

Latest
Total Pageviews