कांग्रेस को मजबूत करने के लिए उठाए जाएंगे अहम कदम, नवनिर्वाचित प्रदेश सचिव चंदप्रभा नेगी ने प्रेसवार्ता के दौरान कहीं बातें
रामपुर बुशहर – कांग्रेस प्रदेश सचिव का कार्यभार मिलने के बाद पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष चंद्रप्रभा नेगी ने कांग्रेस को मजबूत करने की बात कही है। उन्होंने रामपुर में पे्रसवार्ता के दौरान कहा कि प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप राठौर की नई टीम पूरे जोश के साथ कांग्रेस को मजबूत करने के लिए एकजुटता से काम करेगी। उन्होंने कहा कि जिस तरह से शिमला ग्रामीण के युवा विधायक विक्रमादित्य सिंह अपने विधानसभा क्षेत्र के लिए काम कर रहे है उससे अन्य कांग्रेस के विधायकों को सबक लेने की जरूरत है। अब वह समय आ गया है कि जो नेता आम लोगों के बीच में रह कर विकास को बढ़ावा देगा वहीं मान्य होगा। उन्होंने कहा कि इस बार प्रदेश की कार्यकारिणी में 14 फीसदी महिलाओं को जगह दी गई है। ऐसे में महिलाएं अब कांग्रेस को मजबूत करने के लिए दिन रात एक करेगी। उन्होंने कहा कि रामपुर में जल्द महिलाओं को कांग्रेस में जोड़ने के लिए रणनीति बनाई जाएगी। उन्होंने कहा कि रामपुर के युवाओं को प्रदेश के संगठन में तरजीह मिले इसकी वकालत की जाएगी ताकि यहां का युवा भी आगे आकर कांग्रेस को मजबूत कर सके। नेगी ने कहा कि वह इस पद के लिए मिलने पर राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी, प्रभारी रजनी पाटिल, पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह, पूर्व सांसद प्रतिभा सिंह को आभार व्यक्त करती है।
कार्यक्रम में ये रहे मौजूद
नगर परिषद की अध्यक्ष सुमन घाघटा, महिला कांग्रेस अध्यक्ष सत्याभूषण, नगर परिषद् पार्षद विशेषरलाल, नरेश नेगी, नीलम गुप्ता, चुड़ामणि, शहरी कांग्रेस अध्यक्ष संजय मेहता, पूर्व पार्षद विजेश गोयल, धु्रव शर्मा, प्रदेश अनुसूचित जाति मोर्चा के सचिव डीडी कश्यप, मोहन भाटिया, राहुल सोनी, संतोष कायथ, पंकज धंगल मौजूद रहे।
The post विक्रमादित्य से सीखें दूसरे एमएलए appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.
Post a Comment