होटलों में बताएंगे, कोरोना से ऐसे बचें

शिमला के होटलों में सूचना पट्ट पर दिखाने होंगे बचाव के उपाय; उपायुक्त ने दिए निर्देश

शिमला-अब होटल के सूचना पट्ट पर क ोरोना संबंधित बचाव की सलाह लिखी जाएगी। जिला शिमला के सभी होटल व्यवसायी अपने होटलों में कोरोना वायरस से बचाव के संबंध में जारी की गई सलाह सूचना पट्ट में उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करें। उपायुक्त शिमला अमित कश्यप ने सोमवार को होटल व्यवसासियों के साथ कोरोना वायरस के बचाव के संबंध में बुलाई गई बैठक की अध्यक्षता करते हुए यह निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा इस संबंध में विभिन्न होटलों में जांच कार्य आरंभ कर दिया गया है और इस संबंध में अनियमितताएं पाए जाने पर होटल मालिक के खिलाफ कठोर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने बताया कि उच्च जोखिम वाले देशों जिनमें चीन, जापान, होंगकोंग, सिंगापुर, थाईलैंड, दक्षिणी कोरिया, मलेशिया, वियतनाम, इंडोनेशिया, इटली, इरान और नेपाल शामिल हैं, से आने वाले पर्यटकों की सूचना जिला प्रशासन को उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि संभावित पर्यटकों की सूचना 104 व 1077 नंबर पर दें। होटलों में काम करने वाले कर्मचारियों को भी इस संबंध में जानकारी और जागरूकता प्रदान की जानी आवश्यक है। उन्होंने कहा कि सफाई कर्मचारियों को दस्ताने तथा संरक्षित सामान की उपलब्धता भी सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की सहायता के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी व नोडल अधिकारी को संपर्क किया जा सकता है। बैठक में अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी कानून एवं व्यवस्था प्रभा राजीव, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. जितेंद्र चैहान, जिला पर्यटन अधिकारी कंचन बेदी, जिला निगरानी अधिकारी डा. राकेश भारद्वाज, शिमला होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय सूद और टूरिज्म स्टेक होल्डर एसोसिएशन के अध्यक्ष मोहिंद्र सेठ, लैंड मार्क होटल से राजीव अग्रवाल तथा ओबराय सिसल के महाप्रबंधक अमरदीप सिंह उपस्थित थे।

The post होटलों में बताएंगे, कोरोना से ऐसे बचें appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.

Post a Comment

Latest
Total Pageviews