रामपुर में मंदिरों के कपाट हुए बंद

रामपुर बुशहर-कोरोना वायरस के खौफ  से अब मंदिरों के कपाट बंद कर दिए गए है। अब भगवान के दर्शन को इंतजार करना पड़ेगा। स्थानीय प्रशासन ने ये आदेश जारी कर दिए है। एसडीएस नरेंद्र  चौहान ने कहा कि भीमाकाली मंदिर और श्राईकोटी माता मंदिर सहित यहां के दो दर्जन से अधिक मंदिरों को बंद कर दिया गया है। कोरोना वायरस से निपटने को जिला प्रशासन ने जहां 31 मार्च तक शिक्षण संस्थानों को बंद करने के निर्देश दिए हैं, वहीं अब नगर परिषद, व्यावसायिक संगठनों, पुलिस प्रशासन और व्यापारी वर्ग को भी संक्रमण से बचाव को लेकर दिशा निर्देश दिए गए हैं। इन निर्देशों की अवहेलना करने पर डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट के तहत कार्रवाई करने का प्रावधान भी किया गया है। एसडीएम रामपुर नरेंद्र चौहान ने बताया कि विश्वव्यापी संक्रमण कोरोना वायरस से बचाव को लेकर जिला प्रशासन ने नई निर्देशावली जारी की है। इसके तहत जिला भर की सीमा क्षेत्र के तहत लंगर और भंडारों पर रोक, ढाबों, बार, खाने की जगहों, रेस्टोरेंट, होटल इत्यादि में 31 मार्च तक पर्याप्त सेनेटाईजिंग सुविधा उपलब्ध करवाने और स्थानों पर खाना पकाने और परोसने वाले व्यक्ति मास्क, समुचित स्वास्थ्य और स्वच्छता मानकों को अपनाना सुनिश्चित करें। जिला में 31 मार्च तक सम्मेलन रैली, धरने प्रदर्शन, जुलूस इत्यादि नहीं होंगे। स्पा सेंटर, स्वीमिंग पुल, सोना और जिमनेजियम केंद्रों के संचालन पर भी रोक रहेगी। उन्होंने निगम की बसों, प्राइवेट बसों और टैक्सियों की समुचित साफ-सफाई सुनिश्चित करने, बस अड्डों की सफाई व सेनीटेशन, चालकों, परिचालकों और सफाई कर्मचारियों को इस संबंध में पर्याप्त जानकारी प्रदान करने कोरोना संक्रमण से बचाव बारे जारी आवश्यक सलाह सभी बस अड्डों,  बसों व टैक्सियों में चस्पा करना सुनिश्चित करें। सभी बस और टैक्सी स्टैंड, सब्जी मंडी क्षेत्रों में निर्धारित किटाणुनाशक दवाईयों का छिडक़ाव कर साफ-सफाई करना गैर अधिकृत रूप से बैठे फल, सब्जी और रेहड़ी वालों कम करने की दृष्टि से हटाने, विभिन्न होटलों, होम स्टे इकाईयों और अन्य पर्यटक इकाईयों में पर्याप्त सफाई और समुचित स्वच्छता को सुनिश्चित करने, होटल व्यावसायी विदेशों से आने वाले पर्यटकों की सभी जानकारी स्वण घोषणा प्रारूप पर प्राप्त करना सुनिश्चित करें। चिकित्सा अधिकारियों, र्मचारियों और निगरानी कर्मियों के प्रशिक्षण के लिए सभी आवश्यक कदम, सुविधाएं, उपकरण और दवाईयां उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करें, ताकि समय रहते संक्त्रमण से बचाव का प्रयास किया जा सके। चौहान ने कहा कि सभी बैंकों द्वारा अपनी शाखाओं में कोरोना संक्रमण से बचाव के संबंध में ऐहतियात बरतें और समुचित सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करें। सभी शाखाओं में पर्याप्त सेनेटाइज करने की व्यवस्था की जाए। उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन को निर्देश जारी किए गए हैं कि जिला में कहीं भी भीड़ नही हो। सभी दुकानदार थोक विक्रेता, फल सब्जी विक्रेता अपने आस-पास दुकानों और परिसरों में सफाई मानकों का विशेष ध्यान रखें। दुकानों के अंदर भीड़ जमा न होने दें। व्यापार मंडल को भी इस बारे में उचित निर्देश जारी किए गए हैं। उन्होंने कहा कि यदि इन आदेशों की कोई अवहेलना करता है तो पुलिस आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत कार्रवाई अमल में लाए।

The post रामपुर में मंदिरों के कपाट हुए बंद appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.

Post a Comment

Latest
Total Pageviews