दैवीय शक्तियों के आगे प्रशासन नतमस्तक

कोरोना वायरस के चलते मेला स्थगित करने का प्रशासन का निर्णय वापस, क्षेत्रवासियों ने जताई खुशी

रामपुर बुशहर-आखिर दैवीय शक्तियों के आगे प्रशासन को नतमस्त होना ही पड़ा। लंबी उठापटक के बाद रामपुर में आयोजित होने वाले जिला स्तरीय स्तरीय फाग मेले का बुधवार को शुभारंभ कर दिया गया। कोरोना वायरस के डर के चलते सोमवार को स्थानीय प्रशासन ने इस मेले को स्थगित करने का निर्णय लिया था। लोगों की आस्था से जुड़े इस मेलें के स्थगित होने की सूचना मिलते ही लोगों ने इसका विरोध शुरू कर दिया था। राज दरबार परिसर में सैकड़ों की तादाद में लोेग मेला करवाने के पक्ष में एकत्र हुए थे। जिसके बाद मंगलवार को राज दरबार परिसर में पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के पुत्र विक्रमादित्य सिंह ने प्रशासन और नगर परिषद के साथ बैठक आयोजित की और लंबी बातचीत के बाद मेले के आयोजन को लेकर हरी झंडी मिली। मंगलवार को आयोजित बैठक के बाद विधायक विक्रमादित्य सिंह ने प्रदेश मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मेले के आयोजन को लेकरसारी स्थिति से उन्हें अवगत करवाया। जिसके बाद सीएम ने मेले के आयोजन की हामी भरी और उपायुक्त शिमला को फाग मेले के आयोजन के लिए दिशा निर्देश जारी किए। मेले के आयोजन की जैसी ही बात दरबार में उपस्थित लोगों को पता चली तो सभी खुशी से झूमने लगे। विधायक विक्रमादित्य सिंह ने मेले के आयोजन को हरी झंडी देने के लिए प्रदेश मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का आभार व्यक्त किया है।

मेलें में प्लॉट लगने पर संशय बरकरार

फाग मेलें के दौरान रामपुर में लगने वाले प्लाटों पर अभी भी संशय बरकरार है। मेला कमेटी ने मुख्य सड़क मार्ग पर करीब 100 से अधिक प्लाटों का आबंटन तो कर दिया है, लेकिन दुकानें सजाए या नही व्यापारी इसी पशोपेश में है। हालांकि नगर परिषद के कार्यकारी अधकारी विपिन ठाकुर ने बताया कि जो स्टॉल मालिक अपने जमा किए पैसे वापस लेने आ रहे है उन्हें पैसे वापस कर दिए गए है। लेकिन अधिकतर व्यापारी अपने जमा किराए को वापस लेने नही आए है। उन्होंने कहा कि स्टॉल लगाने को लेकर अभी तक प्रशासन की ओर से कोई निर्देष नहीं मिल पाए है।

20 देवी-देवता फाग मेलें मे होंगे शरीक

इस वर्ष फाग मेले में रामपुर व आस-पास के ग्रामीण क्षेत्रों से करीब 20 देवी देवता शिरकत कर रहे है। बुधवार शाम तक करीब 13 देवी देवता दरबार परिसर मे पहुंच चुके थे। देवताओं व उनके साथ आए देवलूओं के ठहरने के लिए प्रशासन व नगर परिषद द्वारा बुशहर सदन, सत्यानारायण मंदिर, रैन बसेरा व शलाट मंदिर ब्रौ मे प्रबंध किया गया है। इस बार फाग मेलें मे देवता साहिब रचोली, बसारू, गसो, बरी, डंसा,  जीशर खड़ाहन, देवता सहिब छिज्जा कालेश्वर, देवता ब्रांदली, देवता खमाड़ी, धारा सरगा, देतवा शिंगला, देतवा साहिब लक्ष्मी नारायण कुमसू, चाटी, चम्भू कशोली, ब्रहमेश्वर झंगरू, छोटू कीम, देतवा साहिब शलाट, देवी साहिबा शलाट, देवी गाओं बिल, देवता शनेरी व देवी साहिबा लाटि जाहरि झाकड़ी शिरकत कर रहे है।

 

 

The post दैवीय शक्तियों के आगे प्रशासन नतमस्तक appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.

Post a Comment

Latest
Total Pageviews